निसान भारत में कई बेहतरीन कार लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत अलग-अलग है। हाल ही में कंपनी ने एक बेहतरीन SUV कार लॉन्च की है जो कई दिनों तक चर्चा में रहा था, क्योंकि वह इंडिया की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है। अब वो लोग भी एक बेहतरीन कार खरीद सकते हैं जिसका बजट अधिक नहीं है।
आज हम Nissan Magnite AMT Automatic Car के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दी है जो कम पैसों के हिसाब से बहुत बढ़िया है। तो चलिए अब हम आपको निसान की इस कार के बारे में सब कुछ बताते हैं।
Nissan Magnite AMT Automatic Car
निसान ने इस कार में स्लीक हेडलाइट्स दी है। इसके अलावा इसमें बड़ी ग्रिल भी देखने को मिलता है। इस कार की लुक बहुत ही शानदार है। कंपनी ने Nissan Magnite AMT Automatic Car को बेहतर इंजन, अच्छी माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इन सबके अलावा इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह बहुत ही सस्ती कार है।
Nissan Magnite AMT Automatic की कीमत
निसान मैग्नाइट एएमटी ऑटोमेटिक कार की बात करें तो इसकी शुरुआती प्राइस 6,49,900 रुपये है। वहीं, इसकी तुलना टाटा पंच की ऑटोमेटिक और हुंडई एक्सटर की ऑटोमेटिक वेरिएंट से करें तो मैग्नाइट एएमटी ऑटोमेटिक एक से 1.5 लाख रुपये सस्ती है। वर्तमान में टाटा पंच के ऑटोमेटिक कार की कीमत 7,49,900 रुपये हैं। वहीं, हुंडई एक्सटर के ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस 7,96,980 रुपये है। ऐसे में अब Nissan Magnite AMT Automatic भारत की सबसे सस्ती SUV कार बन चुकी है।
Nissan Magnite AMT Automatic कार की इंजन और माइलेज
कंपनी ने निसान मैग्नाइट एएमटी ऑटोमेटिक कार में 999cc का इंजन दिया है जो तीन-सिलेंडर का है। उस इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। इस कार में लगी इंजन 100 HP की शक्ति और 160 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, यह कार 20 KMPL की माइलेज देती है। इसका मतलब यह हुआ कि एक लीटर पेट्रोल में आप 20 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।