पिछले कुछ सालों में BMW की कई बाइक मार्केट में आई है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है, क्योंकि उसमे शानदार फीचर्स देखने को मिले हैं। अब कंपनी ने एक और बाइक लॉन्च की है जिसे खासकर युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उस बाइक में भी कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है, लेकिन इसके अलावे वह आकर्षक लुक की वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
BMW ज्यादातर आज के जनरेशन को ध्यान में रखते हुए बाइक का निर्माण करती है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि आज के युवा को क्या-क्या पसंद है। यदि आप कोई ऐसी बाइक खोज रहे हैं जो रेसिंग का बेहतर अनुभव दे सके, तो आपको BMW G 310 R अवश्य खरीदना चाहिए। क्योंकि इसकी लुक के साथ-साथ फीचर्स भी शानदार है।
BMW G 310 R बाइक
BMW G 310 R एक सपोर्ट बाइक है जो रेसिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती है। इस बाइक को युवाओं के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। यदि आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में सब कुछ मालूम होना चाहिए। इस लेख में हमने आगे BMW G 310 R बाइक के बारे में सभी जानकारी दी है जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
BMW G 310 R बाइक की फीचर्स तथा माइलेज
BMW G 310 R बाइक खरीदने से पहले आपको इसके फीचर्स के बारे में अवश्य जानना चाहिए। इस बाइक में 313 सीसी का Liquid-Cooled सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। वह इंजन 33.5bhp पावर तथा 28nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।
BMW G 310 R बाइक में वॉयस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको समय देखने के लिए घड़ी, हाई स्पीड अलर्ट, ईंधन गेज, स्पीडोमीटर, हेलमेट अलर्ट, गियर पोजीशन तथा स्टैंड अलर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। BMW G 310 R बाइक के माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में इसे 30 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
BMW G 310 R की कीमत
BMW G 310 R बाइक की कई खासियत है जिसके बारे में आपको ऊपर मालूम चला होगा। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,85,000 रुपये तय की है। मैं आपको बता दूं कि यह प्राइस एक्स शोरूम की है। BMW G 310 R को कंपनी ने कुल तीन रंग में लॉन्च किया है जिसमे रेसिंग ब्लू, रेसिंग रेड और कॉस्मिक ब्लैक शामिल है।