Numerology: अक्सर लोग ज्योतिष के पास जाकर अपने आने वाले भविष्य के बारे में जानते हैं। ज्योतिष विद्या कई तरह की होती है उनमें से एक अंक ज्योतिष भी होता है जो गुणा-भाग से किया जाता है। इसकी कला सीखने के लिए पढ़ाई करनी होती है और अंक ज्योतिष जातक के जन्मतिथि के अनुसार होता है। मूलांक 1 से 9 तक होते हैं जो जन्म तिथि के हिसाब से बनती है। अगर कोई 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्म लेते हैं तो उनका मूलांक 2 होता है।
मूलांक दो वाले हमेशा अपनी मां का सम्मान करते हैं और दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं। वैसे भी कहावत है कि आप दूसरों से जैसा व्यवहार करते हैं आपको भी वैसा ही मिलता है। इस मूलांक के जन्में लोग संवेदनशील होते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दो मूलांक के लोग कैसे होते हैं? (Numerology of 2)
2 मूलांक वालों में एक खास बात होती है कि वो दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होते हैं। उनकी बातचीत और हावभाव कुछ इस तरह के होते हैं कि किसी भी जगह पर कितनी ही भीड़ हो लोग उनकी तरफ जरूर देखते हैं। उनमें दूसरों के लिए सेवा भाव भी बहुत होता है अगर उन्हें लगता है कि किसी व्यक्ति को उनकी मदद चाहिए तो वो कभी पीछे नहीं हटते हैं।
मूलांक 2 वाले ग्रहों के रूप में चंद्रमा का नेतृत्व करते हैं जो मन मां और धन का कारक होता है। इस अंक के लोगों का चेहरा चंद्रमा की तरह गोल होता है और शरीरी से काफी आकर्षित होते हैं। ये सौम्य प्रकृति के होते हैं औ सौंदर्य के प्रेमी होते हैं। ऐसे लोग जिनके जीवन में रहते हैं उनका जीवन खुशी और प्यार से भर जाता है।
मूलांक 2 वाले संवेदनशील होते हैं और यही कारण है कि दूसरों की छोटी बात भी उनके दिल को छू जाती है। वहीं उन्हें कोई कुछ कह दे तो उनके दिल को चुभ भी जाती है। ऐसे लोग बाहर से भले सख्त दिखें लेकिन अंदर से बेहद नरम दिल के होते हैं। उनके करीब जो भी रहता है उनके साथ वे लोग हमेशा लॉयल रहते हैं और वफा के साथ उनका साथ निभाते हैं।