सिर्फ चार सालों में करोड़पति बन गया मामूली टैक्सी ड्राइवर, अब खुद बताई जल्द अमीर बनने का आसान तरीका

ज़िंदगी सबके लिए एक जैसी नही होती। गरीब या मिडिल क्लास में पैदा होना आपकी गलती नहीं होती लेकिन पूरी उम्र यूही बिता देना सिर्फ आपकी गलती हैं। ज़िंदगी को कोसना और हालातों पर थोपना तो बहुत ही आसान होता है और ज्यादातर लोग यही करते हैं।

Crorepati Tricks

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हालातो के आगे नही झुकते बल्कि हालातो को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं। कहते हैं न जहा चाह होती है वहा राह भी अपने आप मिल जाती है। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसे ही मामूली से टैक्सी ड्राइवर की कहानी।

जिसने अपने दम पर, अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपनी तकदीर बदल डाली। जो पहले था तो केवल एक साधारण सा टैक्सी ड्राइवर लेकिन अब वह करोड़ो का मालिक है। आपने भी शायद ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी, जिसमे रातों रात कोई करोड़पति बन जाता है। हालांकि, ऐसा बहुत कम लोगों के साथ ही होता है।

मात्र 4 सालों में ये शख्स बना करोड़पति

आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम सलीम अहमद खान है, जो कि पाकिस्तान के रहने वाले है। ये एक उबेर और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर दुबई गए थे, आज से लगभग 10 से 15 साल पहले। वहा जाकर इन्होंने मेहनत की, दिन रात एक कर दिए जो शायद कोई आम इंसान करने की सोच भी नहीं सकता।

इन्होंने हद से ज्यादा स्ट्रगल किया और स्ट्रगल करने के बाद आपकी खुद की कंपनी बनाई। इनकी यह कंपनी 5 मिलियन दिरहम यानी कि पाकिस्तानी 45 से 50 करोड़ की वर्थ रखती हैं। वैसे तो उबेर दुनिया के हर मुल्क में है लेकिन दुबई में यह सबसे मेहेंगी जानी जाती है।

दुबई में यह साल 2013 में लॉन्च हुई थी। इन्होंने वहा काफी अर्से तक टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम किया और बहुत मेहनत की। आज इनकी मेहनत रंग लाई और इनकी खुद की कंपनी है जहां काफी सारे ड्राइवर्स इनके नीचे काम करते हैं।

यह एक बहुत ही प्रेरणा देने वाली कहानी है, खास तौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें लगता है कि बाहर जाकर पैसे तो कमाते हैं, पर उससे कोई बड़ा आदमी नही बन सकता। तो बिल्कुल नहीं, बस जरूरत है तो सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और अपना हौसला बुलंद रखने की। खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी कि हां हम कर सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें