ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कई बार बड़ी-बड़ी छूट देती है जिस वजह से वो लोग भी कार खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं जिसके पास अधिक पैसे नहीं होते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई कारों पर बड़ी डिस्काउंट मिली है जिस वजह से लोगों ने जमकर उसका फायदा उठाया है।
जो लोग अब तक उन मौकों का लाभ नहीं उठाया है वो अब भी एक बेहतरीन कार खरीद सकते हैं, क्योंकि आज हम जिस कार के बारे में बात करने जा रहे हैं उस पर अब तक की सबसे बढ़ी छूट मिल रही है। आज की इस लेख में हम Jeep Grand Cherokee के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे इन दिनों बहुत कम पैसों में ख़रीदा जा सकता है तो चलिए आगे हम इससे संबंधित सभी विषयों पर जानते हैं।
Jeep Grand Cherokee की इंजन और माइलेज
जीप ने अपनी Grand Cherokee कार में 1995 cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च की है। इस कार की इंजन 268.27bhp की अधिकतम शक्ति और 400Nm तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह एक दमदार इंजन वाली पावरफुल कार है, जिस वजह से इसकी माइलेज 8.6 KM/L की है।
Jeep Grand Cherokee की फीचर्स और स्पीड
यह एक दमदार SUV कार है जिसमे स्टार्ट/स्टॉप बटन, 5-स्पोक मशीन अलॉय व्हील्स, 10.1-इंच का टचस्क्रीन HUD डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच का फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले, Blind spot monitor, Adaptive cruise control, Active Management, लेन डिपार्चर वार्निंग, व्हीकल मॉनिटरिंग, स्मार्टवॉच एक्सटेंशन सहित अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। Jeep Grand Cherokee की अधिकतम स्पीड 289 Kmph की दी गई है।
Jeep Grand Cherokee की प्राइस और छूट
जीप के इस कार की एक्स शोरूम कीमत 80.49 लाख रुपये हैं। कंपनी इन दिनों इस कार पर अब तक की सबसे बड़ी 11 लाख 85 हजार रुपये की नगद छूट दे रही है। ऐसे में जो लोग कोई लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द इस मौके का लाभ उठा लेना चाहिए, क्योंकि हमेशा इस तरह के लाभ नहीं मिलते हैं।