आज के समय में लोगों में छोटी-छोटी बात को लेकर गुस्सा होना या किसी भी बात को लेकर कोई भी बहस बाजी होना नॉर्मल सी बात हो गई है। ऐसे में लोग ज्योतिष की सहायता लेकर इस चीज से छुटकारा पाना चाहते हैं। ज्योतिष की मदद से आप अपने भविष्य में हो रही परेशानियों से छुटकारा पा सकते हो। आपके जीवन में इसे तरक्की मिलेगी। इसके लिए ज्योतिष हमेशा मोती या मोती के उपरत्न पहनने के लिए व्यक्ति को सलाह देते हैं।
ज्योतिष आचार्य के अनुसार मोती चंद्रमा का रत्न माना गया है। मोती को धारण करने से मन शांत होता है और क्रोध भी नहीं आता है। लोग महंगा होने की वजह से ज्यादातर मोती नहीं पहन पाते हैं। इस स्थिति में मून स्टोन को धारण करना भी सही होता है। अब मून स्टोन क्या होता है और इसकी खास बात क्या है, इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं…
मानव जीवन में पॉजिटिविटी
मूनस्टोन अर्थात चंद्रमणि को मोती का उपरत्न कहा जा सकता है। यह मोती दिखने में बहुत हल्का नीले रंग का दूधिया आभा युक्त होता है। इसको धारण करने से मन बहुत शांत होता है और जीवन में भी पॉजिटिविटी बनी रहती है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलती है। और व्यक्ति का क्रोध भी एकदम शांत हो जाता है।
इस उंगली में पहने चंद्रमणि
मूनस्टोन को हाथ में धारण करने के लिए अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली सही मानी गई है यह अंगूठी आप सोमवार के दिन चांदी में बनवाकर पहन सकते हैं अंगूठी को धारण करने से पहले इसको कच्चे दूध और गंगा जल में स्नान करा लेना सही होता है उसके बाद ही इसको धारण करना होगा।
मून स्टोन के फायदे
जन्म कुंडली में चंद्रमा के दोष होने पर मोती या फिर मून स्टोन पहनने की अक्सर ज्योतिषाचार्य सलाह दे देते हैं। इसको पहनने का कारण यह होता है कि इससे व्यक्ति का मन बहुत शांत होता है और व्यक्ति के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार भी होता है। व्यक्ति का चिड़चिड़ापन बिल्कुल खत्म हो जाता है। और उसको व्यापार और नौकरी में बहुत तरक्की मिलती है।
स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की अगर बात करें तो चंद्रमणि अर्थात मूनस्टोन मानसिक तनाव, डिप्रेशन, मोटापा, पेट से संबंधित सभी बीमारियों को कम करता है। मूनस्टोन महिलाओं में मौजूद मासिक धर्म की समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है। जो लोग बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं उनके लिए तो यह बहुत ज्यादा फायदेमंद है।