इंडियन रेलवे भारत का गौरव तथा देश की आन-बान और शान है। इसे दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क का दर्जा प्राप्त है। हो भी क्यों ना, क्योंकि दिन में लाखों लोग भारतीय रेलवे के माध्यम से सफर तय करते हैं। कोई काम के सिलसिले में, तो कोई घूमने के लिए यात्रा करते हैं।
एक ट्रेन में हजारों यात्री बैठ सकते हैं, जबकि कुछ ट्रेनें तो खचाखच भरी सफर करती है। कई बार लोगों के मुंह से आपने ट्रेन में ही सफर करते सुना होगा कि इतने सारे यात्रियों से ना जानें रेलवे कितनी कमाई करती होगी। एक बार तो आपके मन में भी ये ख्याल आया ही होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यात्रियों से मिलने वाले पैसों से रेलवे 20 प्रतिशत की भी कमाई नहीं कर पाता है।
जी हां, इतने बड़े रेल नेटवर्क को चलाने के लिए भारतीय रेलवे को काफी खर्चा करना पड़ता है, लेकिन रेलवे ये पैसा यात्रियों से मिले रुपयों से नहीं वसूलता है, बल्कि उनकी आय का स्रोत कुछ और ही है, जिसके बारे में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं।
रेलवे की कमाई कहां से होती है?
अब सवाल ये आता है कि अगर पैसेंजर्स से रेलवे को मुनाफा नहीं होता तो किससे होता है। पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा आपने पटरियों पर मालगाड़ियों को भी दौड़ते हुए देखा होगा। इन रेलगाड़ियों में सामानों, जैसे तेल, सीमेंट, कोयला आदि की आवाजाही कराई जाती है और इसी के जरिए रेलवे लगभग 75 प्रतिशत की कमाई करता है।
पैसेंजर्स और मालगाड़ियों को मिला कर रेलवे की 95 प्रतिशत की कमाई हो जाती है। बाकी 5 प्रतिशत खर्चे की आपूर्ति रेलवे कबाड़ की बिक्री आदि से करता है। मालगाड़ियों से हो रहे मुनाफे को देखते हुए अब रेलवे इस क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है। मालगाड़ियों के सफर हेतु अच्छी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है और अब तक काफी कार्य किए जा चुके हैं।
साल 2020-21 के मुकाबले 20 21-22 में रेलवे की आय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साल 2020-21 वित्तवर्ष के दौरान रेलवे को मालगाड़ी से कुल 5.35 अरब डॉलर की इनकम हुई थी। अगर हम इसे भारतीय मुद्रा में बदले तो यह 1.24 लाख करोड़ हो जाता है। उसके बाद वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान उनकी आय में 20.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जिस वजह से उनकी इनकम 18.55 अरब डॉलर यानी डेढ़ लाख करोड़ हो गई।