iPhone को टक्कर देने के लिए Realme लेकर आया पावरफुल कैमरे वाला फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

आज-कल आए दिन नए नए फोन लांच होते रहते हैं, लेकिन उन सब में आईफोन को बेहतर माना जाता है। मार्केट में मौजूद प्रत्येक कंपनी यही कोशिश करती है कि आईफोन के मुकाबले का फोन बनाया जाए और लोगों के बीच लाया जाए। आज के टाइम में लोगों को जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ बढ़िया बैटरी बैकअप और किफायती दाम में मिलने वाला बढ़िया फोन चाहिए।

Realme 10T 5G

अब ऐसा ही धमाकेदार फोन मार्केट में Realme के द्वारा लांच किया गया है जो सच में किफायती है और 5G भी है। अगर आप भी एक नया किफायती और जबरदस्त चलने वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह विकल्प आप के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। हम जिस जबरदस्त फोन की बात कर रहे हैं वह है Realme 10T 5G, तो चलिए जान लेते हैं कि इस फोन में ऐसी क्या खासियत है।

Realme 10T 5G Features 

फीचर के लिहाज से देखा जाए तो रियलमी के दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं जिसके अलग फीचर के अनुसार उनकी कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। पहला वैरीअंट ₹16700 का है जो 4GB रैम और 128gb स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है। दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹21000 है जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। 

Realme 10T 5G specifications 

  • Display – इस फोन का डिस्प्ले 90 वर्ड्स रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस रेगुलेशन डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले 400 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। 
  • चिपसेट – मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा कोर 5G प्रोसेसर के साथ इसमें ग्राफिक के लिए माली g57 mc2 gpu भी मिलते हैं। 
  • रैम और स्टोरेज – इस फोन की सबसे खास बात है कि इसमें डायनेमिक रैम फीचर है जिसकी मदद से इस फोन में 16 जीबी तक रैम बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल मेमोरी 256gb है और साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
  • Software – एंड्राइड 12, Realme UI 3.0
  • Connectivity – Bluetooth version 5.2, 5G
  • Battery – 5000 MAH, 18W fast charge support 
  • Camera – triple rear camera setup, 50MP Primary camera, 2MP ported camera, 4cm macro camera sensor, 8MP front selfie camera. 

फिलहाल भारत में Realme 10T 5G लॉन्च नहीं हुआ है, जिस वजह से इंडियन यूजर को इस फोन को खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर आप इस बजट में कोई स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फोन आप के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें