IPL 2023 Schedule: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा, जिस के लिए सभी टीमें तैयार है।
आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उस दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी की टीम को जीत मिली थी। तो चलिए अब हम इस टूर्नामेंट का पूरे शेड्यूल के बारे में जानते हैं।
आईपीएल 2023 कब शुरू होगा?
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। उस दौरान पहला मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वह मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं गुजरात टाइटंस (GT) के लिए एक बार फिर हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान खेलेंगे। क्योंकि पिछली बार हार्दिक ने अपनी टीम को इस लीग का फाइनल जीताया था, इस वजह से उस दौरान उनकी खूब तारीफ हुई थी।
IPL 2023 Schedule
अब आपको यह मालूम चल चुका है कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, लेकिन आपको यह मालूम नहीं होगा कि किस दिन कौन-कौन सी टीम के बीच मैच खेला जाएगा। तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में भी बताते हैं, लेकिन इस के लिए आपको नीचे दिए गए इमेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
उस इमेज में आईपीएल 2023 की सभी जानकारी दी गई है, उसमे आपको यह भी मालूम चलेगा कि किस दिन किस टीम के बीच कहां पर मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को होने वाला है, जिसमे सभी टीमें अपना जगह बनाना चाहेगी। लेकिन अंत तक सिर्फ दो टीमें पहुंच पाएगी।
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों के बीच दो-दो मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछली बार गुजरात और लखनऊ के साथ ऐसा नहीं हुआ था। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयार है, क्योंकि हर टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फ़ौज मौजूद है। इस वजह से इस बार आईपीएल के सभी मैचों में खूब रोमांच देखने को मिल सकता है।