गर्दन का कालापन लगभग हर किसी व्यक्ति में देखने को मिलता है। यह बहुत ही आम बात हो चुकी है। सबसे पहले तो हम जानते हैं कि इसके क्या कारण है। तो पहला कारण हैं रगड़ लगना। अगर आप गले में चैन पहनते हो या ज्वेलरी पहन कर सोते हो तो इससे भी आपकी गर्दन काली पड़ सकती है और बहुत से मस्से भी हो सकते हैं।
धूप के कारण भी गर्दन काली पड़ सकती है। अगर आप बाइक या स्कूटी चलाते हैं या आपको ज्यादा देर तक धूप में रहना पड़ता है तो ये भी एक वजह है। अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो इससे भी यह समस्या होती है।
हम अपनी त्वचा को साफ और सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। उनमें से कुछ के हमे साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर की चीजों से नेचुरल तरीके से कैसे अपनी गर्दन के कालेपन को दूर सकते हैं और उसे सुंदर बना सकते हैं।
1. गुलाबजल
आप रोजाना अपनी गर्दन को गुलाबजल से साफ करें। एक कॉटन में थोड़ा गुलाबजल ले लें और उससे अपनी गर्दन को पोंछे। ये तरीका रोज अपनाने से आपकी गर्दन बहुत जल्द साफ हो जाएगी।
2. सेंधा नमक
इसे आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी टैनिंग और ज़िद्दी से ज़िद्दी काले दाग धब्बे हटाने में काफी कारगर साबित होता है। सुबह नहाने से पहले आप इसे ले और गर्दन पर अच्छी तरह से मसाज करें।
3. दही और हल्दी
आप दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। आपको चाहिए 2 चम्मच दही और 1से 1.5 चम्मच हल्दी।अब इसे पैक की तरह गर्दन पर लगा ले। 30 मिनट तक लगा रहने दे फर इसे धो लें। आपको फर्क नजर आने लगेगा।
4. बेकिंग सोडा
आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करना है। फिर इसे लगाकर सूखने तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपको काफी फायदा होगा।