Indian Railways: हमें रेलवे के नियमों में अक्सर बदलाव देखने को मिलता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कि वेटिंग टिकटों के चलते रिजर्वेशन बोगी में भी भारी भीड़ हो जाती है। समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे वेटिंग टिकटों पर सख्त नियम लागू कर रही है।
नए नियम के मुताबिक रिजर्वेशन वाले कोच में मात्र कंफर्म टिकट वाले लोग ही सफर कर सकते हैं। आज के आलेख में हम आपको वेटिंग टिकटों के लिए रेलवे द्वारा बनाए गए नए नियमों की जानकारी से अवगत कराएंगे
रेलवे ने बदला वेटिंग टिकट का नियम
कई लोग टिकट कन्फर्म ना होने पर ट्रेन में सफर करने चले जाते हैं, पर अब ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि रेलवे के नए नियम के मुताबिक वेटिंग टिकट लेकर किसी भी रिजर्वेशन वाले कोच मे नहीं रह सकते हैं, आप किसी भी वेटिंग टिकट के साथ किसी एसी कोच में सफर नहीं कर सकते,फिर चाहे टिकट आपने ऑनलाइन ली हो या फिर टिकट काउंटर से।
क्या है रेलवे का वेटिंग टिकट के लिए नया नियम?
रेलवे IRCTC के नए नियम के मुताबिक अगर आपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से वेटिंग टिकट बुक करी है तो आप आरक्षित कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। टिकट कन्फर्म ना होने पर आपके पैसे रिफंड हो जाएंगे। अगर आपने टिकट काउंटर से वेटिंग टिकट खरीदा है तो आप इस टिकट के साथ सिर्फ जनरल कोच में सफर कर सकते हैं। इस टिकट के साथ आप रिजर्वेशन या एसी कोच में सफर नहीं कर सकते हैं।
वेटिंग टिकट के साथ रिजर्वेशन कोच में सफर करने पर क्या होगा?
वेटिंग टिकट वाली यात्रियों को रिजर्वेशन कोच में एंट्री नहीं मिलेगी साथ ही साथ यदि आप वेटिंग टिकट के साथ आरक्षित कोच मे सफर करते पाए गए तो टी.टी आपको अगले स्टेशन पर उतार सकता है साथ ही साथ आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, अगर आप वेटिंग के साथ आरक्षित या एसी कोच मे सफर करते पकड़े गए तो आपको जहां से यात्रा शुरू हुई है और जहां पर आप पकड़े गए है वहां तक का किराया और उसके साथ ही साथ 440 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।