Business Ideas: हम सभी जानते हैं कि अगर हमें किसी काम की शुरुआत करनी है तो उसे छोटे स्तर से ही शुरू करना होगा। अमेजॉन जैसे बड़े ब्रैंड भी एक छोटे से कमरे से शुरू हुए थे। पिछले कुछ सालों तक छोटे व्यवसाय को बड़ा करने में जमाना लग जाता था परंतु अब समय बदल रहा है और नई टेक्नोलॉजी की मदद से हम यह काम तेजी से कर सकते हैं।
सिर्फ 3 साल में लोकल ट्रेड लाइसेंस वाली दुकान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन जाती है और अगले 2 साल में उसका आईपीओ आ जाता है। भारत में लोग अपना समय बचाने के लिए घर में काम करने के लिए साफ सफाई करने के लिए कामवाली बाई रखते हैं परंतु कामवाली बाई सिर्फ फर्श साफ करके चली जाती है, वह जंक रिमूव करने से मना कर देती है बस यही आपकी अपॉर्चुनिटी है।
आज के आलेख में हम आपको Junk Remove करने से संबंधित व्यवसाय व उसके जरिए कमाई की जानकारी से अवगत कराएंगे।
JUNK REMOVAL का बिजनेस
JUNK REMOVAL बिजनेस दुनिया की कई देशों में है और अभी भारत में भी अपनी जड़े जमाना शुरू कर रहा है। JUNK REMOVAL डिमांड में है क्योंकि लोग जंक रिमूव करने में अपना समय नष्ट नहीं करना चाहते बल्कि उस समय को किसी और अच्छे काम में लगाना चाहते हैं। इसलिए यदि आप JUNK REMOVAL का काम करेंगे तो आपको ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी।
इन्वेस्टमेंट कितना होगा?
आपको चाहिए जंक रिमूव करने के लिए एक छोटा पिकअप ट्रक, कुछ उपकरण और एक वेबसाइट। यदि आपकी इच्छा है अथवा आपको जरूरत समझ में आती है तो आप अपने लिए कुछ स्टाफ रख सकते हैं अन्यथा इसकी कोई खास जरूरत है नहीं। आपकी वेबसाइट, सोशल मीडिया पर आपकी एक्टिविटी, यूट्यूब वीडियो, सड़क पर दौड़ता हुआ आपका छोटा पिकअप वाहन आपको एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बना देगा। सोशल मीडिया पर प्रमोशन हो जाने के बाद आपको काम भी अच्छा मिलेगा। अगर आप स्टूडेंट हो तो भी आप यह काम शुरू कर सकते हैं अपनी कुछ दोस्तों के साथ मिल कर।
भारतीय महिलाओं के लिए बेहतरीन व्यवसाय
साफ सफाई के मामले में तो वैसे ही भारत की महिलाएं एक्सपर्ट है। आप अपना बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं जंक रिमूव करने का काम आपका स्टाफ करेगा। आपको अपनी मार्केटिंग पर विशेष जोर देना है। लगातार मार्केटिंग होने से आपको काम भी अच्छा मिलने लगेगा इसके बाद आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।
भारत में लाभ अर्जित करने वाले व्यवसाय के रूप में उभरने की संभावना
यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। यदि एक दिन में सिर्फ पांच ऑर्डर मिलेंगे। तब भी 1500 रुपए चार्ज के बदले में खर्च से ₹500 का आएगा। एक आर्डर पर ₹1000 का प्रॉफिट होगा अर्थात पांच ऑर्डर पर ₹5000 पर रोज का प्रॉफिट। इसके अलावा लोगों के घर से जो भी कबाड़ मिलेगा उसे बेचकर आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो सकती है।