Business Ideas: आज के दौर में लोग सरकारी नौकरी से ज्यादा बिजनेस के पीछे भाग रहे हैं। चलिए हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जिसमें कोई आपका प्रतियोगी ही नहीं होगा। इस बिजनेस के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं है, आपको चाहिए बस एक खास प्रकार की पेन। इसके जरिए आप भारत में ₹200000 महीने भी कमा सकते हैं।
यदि आप ऐसा कार्य करना चाहते हैं जिसका आइडिया कोई और कभी नहीं चुरा सके तो इसके लिए आपको अपना 100% इंवॉल्वमेंट देना है। Calligraphy Writing एक ऐसा ही काम है। कैलीग्राफी राइटिंग राजा महाराजाओं के दौर से चली आ रही एक ऐसी पद्धति है जो आज भी काफी लोकप्रिय है। आज के आलेख में हम आपको Calligraphy writing के तरीके और इसके जरिए कमाई की जानकारी देंगे।
स्टूडेंट के लिए बेहतरीन अवसर
लोग अपने ऑफिस से लेकर घर की नेम प्लेट में भी कैलीग्राफी का इस्तेमाल करा रहे हैं। यह बिल्कुल सही समय है कि आपको कैलीग्राफी में लिखने की शुरुआत कर देना चाहिए। सिर्फ ₹500 में एक पेन सेट ए जाता है और ₹200 में 1000 A4 SIZE कागज मिलते हैं। यदि आप स्टूडेंट हैं तो आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कैलीग्राफी को अपना पार्ट टाइम जॉब बना सकते हैं और जब तक आपकी पढ़ाई पूरी होगी तब तक आप एक अच्छे आर्टिस्ट बन चुके होंगे।
महिलाएं भी सहजता से कर सकती हैं ये कार्य
भारतीय महिलाएं तो वैसे भी बचपन से कलाकार होती हैं। वे बचपन से रंगोली और मेहंदी बनाने में एक्सपर्ट होती हैं। उनके लिए कैलीग्राफी करना तो बच्चों का खेल है। बस पेन का सेट खरीदिये और शुरू कर दीजिए। यदि आप शुरुआत में अंडर कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे हैं तो आप यूट्यूब से वीडियो देखकर सीख सकते हैं और जब आपको खुद पर कॉन्फिडेंस आ जाए तब आप प्रोफेशनल काम करना शुरू कर दें।
सेवानिवृत्त कर्मचारी भी कुशलता से कर सकते हैं ये कार्य
यदि आप कैलीग्राफी नहीं करना चाहते हैं तो आप एक कैलीग्राफी स्टूडियो खोल दीजिए जिसमें आप सभी प्रकार के कैलीग्राफी में उपयोग होने वाले उपकरण रखें और कुछ ऐसे स्टूडेंट्स को अपनी टीम में नियुक्त करिए जो कि कैलीग्राफी करना चाहते हैं। उनको आपके स्टूडियो से काम मिलेगा और आपके साथ-साथ उनकी भी कमाई होगी। यानी आप Calligraphy Writing किए बिना भी Calligraphy Writing से पैसा कमा सकते हैं।
रोज़गार का बेहतरीन अवसर
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रॉफिट कितना होगा, यह आपकी कलाकारी कितनी कुशल है उस पर निर्भर करता है। आपकी फीस आपकी कलाकारी पर निर्भर करती है। यह एक दिन के लिए ₹5000 हो सकती है और ₹50000 भी। जैसा कि हम पूर्व में बता चुके हैं दुनिया के कई देशों में Calligraphy Writing के लिए अच्छे कलाकारों की डिमांड है। बस अपने कला कौशल को निखारिये और शुरू कर दीजिए यह नया बिजनेस।