Business Idea: एक ऐसा आईडिया जिसकी बदौलत आज भारत में कई घर ऐसे हैं जो अच्छा पैसा बना रहे हैं। इस बिजनेस के कारण ना आपको जाॅब की टेंशन होगी और ना दिन रात मेहनत करने की, ना कोई मशीन खरीदना होगा और ना ही समय से ऑफिस पहुंचने का झंझट।
एक कमरा थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट और इंटरनेट की मदद से आप बड़ी ही आसानी से ₹ 30000 महीने की कमाई कर सकते हैं। आज़ के आलेख में हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस की जानकारी से अवगत कराएंगे जो बिना किसी अतिरिक्त झंझट के आपके कमाई का ग्राफ बढ़ाएगा।
Bed and Breakfast
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और कनाडा जैसे शहरों में यह एक बहुत ही लोकप्रिय बिजनेस है और आज के समय में भारत में भी पॉपुलर होने लगा है। इसके लिए आपको अपने घर के एक एक्स्ट्रा रुम में बढ़िया फर्नीचर और इंटीरियर का बंदोबस्त करना होगा। ये आपका वन टाइम इन्वेस्टमेंट होगा। रूम जितना सुंदर होगा लोगो को उतना पसंद आयेगा और लोग अच्छा महसूस करेंगे। इस रूम मे कपल्स शाम को आएंगे, रात भर रुकेंगे और सुबह चले जाएंगे। रात का डिनर और सुबह का ब्रेकफास्ट आपकी तरफ से होगा ताकि उन्हें कोई तकलीफ ना हो।
इतने महंगे बेडरूम में कौन आएगा?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोग अपने जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करने के लिए अच्छे हाई क्लास होटल में जाते हैं परंतु भारत जैसे देश में मिडिल क्लास की भी जरुरतों को देखना चाहिए। उनके पास हाई क्लास होटल में खर्च करने लायक पैसे नहीं होते। जैसा बेडरूम आप बना रहे हैं वैसा होटल में ₹5000 का मिलता है। यहां किराया होटल से आधा होगा तो जाहिर सी बात है की मिडिल क्लास को पसंद भी आयेगा और उनके बजट में भी आयेगा।
हर घर में एक कमरा ऐसा जरूर होता है जो बिना इस्तेमाल के पड़ा होता है। आप थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके उससे एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। आपको चाहिए थोड़ी सी क्रिएटिविटी और बस हो गया आपका काम।
हाउसवाइफ के लिए बेहतरीन स्टार्टअप
हाउसवाइफ के लिए यह स्टार्टअप आइडिया बहुत ही अच्छा है। क्रिएटिविटी और इंटीरियर डिजाइनिंग तो महिलाओं को आती ही है। इंटरनेट की मदद से इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर आपको अपने बिजनेस का प्रमोशन करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बारे में पता चले।
आप चाहे तो इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर कर सकते हैं।
एक बड़ा सा बंगला जिसमें कई रूम खाली हों, आप रेंट पर ले सकते हैं जिसमें बहुत सारे कमरे हों। बाहर एक छोटा सा गार्डन एरिया, पार्किंग और किचन जैसी छोटी-छोटी सुविधा उपलब्ध करवा कर आप इसे और भी प्रॉफिटेबल और अच्छा बिजनेस बना सकते हैं।
जबरदस्त प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडिया
यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। रूम रेंट पर जाने के बाद डिनर और ब्रेकफास्ट का कुल मिलाकर क्लीनिंग के साथ रूम रेंट का 25% ही खर्च होता है। यानि की 75% आपका नेट प्रॉफिट है। इतना प्रॉफिट तो होटल में भी नहीं होता है। जिस प्रकार से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि आने वाले दौर में यह बिजनेस भारत में अपनी जड़े जमाने वाला है।