हर व्यक्ति बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाता है क्योंकि सैलरी से लेकर किसी भी तरह का कैश ट्रांजैक्शन करना, सरकारी स्कीम का फायदा लेना बैंक के सेविंग अकाउंट के बिना संभव नहीं है। लोगों के सेविंग अकाउंट में कुछ ना कुछ बजट तो जरूर मौजूद रहता है जिसे वह यह सोचकर रखते हैं कि यदि अचानक उनके ऊपर कोई मुसीबत आ जाए तो वह उसका पूरा खर्चा वहन सकें।
बैंकों में आपके पैसों पर समय-समय ब्याज भी दिया जाता है। लेकिन हमने अक्सर देखा है कि यह ब्याज बहुत ज्यादा नहीं होता है, 2.5% से 4% के आसपास ही होता है और अलग-अलग बैंक के सेविंग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज दिया जाता है।
यदि आप एक विशेष सुविधा को जुड़वा लें तो आपको बचत खाते में जमा रकम पर एफडी वाला इंटरेस्ट मिल सकता है। लेकिन इसको लेने के लिए आपको यह सर्विस इनेबल करनी होगी।
आज के आलेख में हम आपको बैंक द्वारा प्रदत्त एक ऐसी सुविधा की जानकारी से अवगत कराएंगे जिसको यदि आप फॉलो करते हैं तो आप अपने सेविंग अकाउंट पर ही FD वाले ब्याज का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है ऑटो स्विच फैसिलिटी?
हम यहां बात कर रहे हैं ऑटो स्विच फैसिलिटी की। अगर आप इसे अपने सेविंग अकाउंट से जोड़ लेते हैं तो बचत खाते में ऑटोमेटेड फीचर जुड़ जाता है जिससे आप सेविंग अकाउंट की एक लिमिट तय कर सकते हैं, उस लिमिट से अधिक जितनी भी रकम होगी वह अपने आप फिक्स डिपाॅजिट यानी एफडी में कन्वर्ट हो जाती है और उस अमाउंट पर आपको एफडी का ब्याज मिलता है।
वहीं अकाउंट में उस लिमिट से कम बैलेंस होने पर एफडी वाला पैसा अपने आप सेविंग अकाउंट में लौट आता है। इस तरह आप अपने एक ही अकाउंट में सेविंग अकाउंट और FD दोनों का फायदा उठा सकते हैं। आमतौर पर देखा जाए तो सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है वह एफडी के मुकाबले काफी कम होता है। लेकिन एफडी पर आपको 5 से 7% तक का ब्याज प्राप्त होता है।
ऐसे में ऑटो स्विच फैसिलिटी जुड़वाने से आपको सेविंग अकाउंट पर एफडी के जरिए काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा जब आप कोई एफडी करवाते हैं तो उसका एक मेच्योरिटी पीरियड भी होता है।
यदि आप उसके पहले अपनी FD तुड़वाते हैं तो आपको उसकी पेनॉल्टी भी देनी पड़ती है लेकिन सेविंग अकाउंट में जब कोई ऑटो स्विच फैसिलिटी जुड़ती है तो आपके ऊपर इसके फिक्स्ड पीरियड के दायरे की बाध्यता नहीं होती।
अब जानिए कैसे शुरू होगी यह सर्विस?
बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग सुविधा देते हैं। हम यहां SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी चालू कराने का तरीका बता रहे हैं। एसबीआई ग्राहक इसे इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाएं
- ड्रॉप डाउन मेनू से ‘more’ ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा यहां इसके लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें। यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा
- इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें। आपको यहां पर OTP डालना होगा या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा। आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा।
YONO ऐप पर यह फीचर कैसे करेंगे इनेबल?
- मोबाइल ऐप पर जाएं और मेनू से e-fixed deposit का ऑप्शन खोलें
- यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें
- सबमिट करें, इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. बैंक की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा।