आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले अक्सर सामने आते हैं और आयकर विभाग को जब इसकी खबर होती है तो वो संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करके अवैध सम्पत्ति जब्त कर आर्थिक अपराधियों को कानून के हवाले करता है।
आज़ के आलेख में हम आपको आयकर विभाग की ऐसी ही एक ताजातरीन व सनसनीखेज कार्यवाही से अवगत कराने जा रहे हैं।
आगरा के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आगरा में कल तीन जूता कारोबारियों के यहां पर छापेमारी की गई। इस दौरान इन दौरान जूता कारोबारियों के 6 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स के 31 से ज्यादा अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में एक जूते कारोबारी के मकान में भारी मात्रा में कैश मिला।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा बिस्तर, अलमारी में नोटों की गाड्डियों से भरे बैग भी बरामद किए गए। इस बैग को विभाग के अधिकारी पूरी रात गिनते रहे। खबर आगरा के एमजी रोड के बीके शूज, ठाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हर मिलाप ट्रेडर्स के जयपुर हाउस स्थित आवास के साथ अन्य स्थानों की बताई जा रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दस्तावेज भी खंगाले। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक अभी तक करीब 60 करोड रुपए कैश सोना और चांदी के गहने के साथ करोड़ों की जमीन के दस्तावेज मिले हैं।
विभाग को इस कार्यवाही में कितना कैश, सोने और चांदी के गहनों के साथ ही जमीन में निवेश की जानकारी मिली है, अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हर मिलाप ट्रेडर्स के मालिक और कारोबारी रामनाथ डांग के घर अकेले 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद हुआ।
रुपए गिनने वाली मशीन से रात भर गिने गए नोट
इन्वेस्टिगेशन के दौरान शनिवार सुबह 11:00 बजे आगरा के कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया था। हर मिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डांग के घर मिले नोटों को गिनने के लिए अफसरों को रुपए गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। रात भर नोटों की गिनती चलती रही।
नोट इतने ज्यादा थे कि मशीन भी जवाब दे गई। इसके बाद बरामद हुए कैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें नोट बेड में छुपाए हुए दिखाई दे रहे हैं। आयकर अधिकारियों ने तीनों जूता कारोबारियों के ठिकानों पर मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन जप्त कर लिए हैं। रसीदों और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की जा रही है जिसमें काफी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।