Old Note Sale: अमीर बनने का सपना सभी का होता है। क्योंकि पैसा आज के युग का व्यावहारिक सच है इसलिए बेहतर काम की तलाश सभी को होती है पर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बहुत प्रयास करने पर या परिस्थितियों वश भी कोई नौकरी या रोजगार नहीं मिल पाता।
अब ऐसे में यदि आपको धनाढ्य बनने का अवसर मिले तो उसे हाथ से जाने देना बुद्धिमानी नहीं होगी। आज विश्व बाजार में ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जो पुराने नोटों विशेष रूप से 20 रुपए और 500 रुपए के नोटों को बेचने और खरीदने का ऑफर दे रहे हैं।
आज के आलेख में हम आपके पुराने 20 के या 500 रुपए के नोट को बेचकर लखपति बनने का तरीका बताने जा रहे हैं जिनके लिए कुछ नियम व शर्ते हैं जिसका भी हम नीचे जिक्र करेंगे।
786 अंक वाले नोट की है जबरदस्त डिमांड
यदि आपके पास मौजूद नोट में 786 नंबर वाला नोट है तो आप उसे इंटरनेट के जरिए आराम से सेल कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 786 नंबर को मुस्लिम धर्म के अलावा कई धर्मों में लकी माना जाता है इसीलिए उसे लोग तरक्की का प्रतीक मानकर अपनी दुकान या कार्यालय में रखते हैं।
अन्य नोटों में भी मौजूद होते हैं 786 अंक
यदि आपके पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200 व 500 के नोट हैं तो उसमें 786 अंक वाले नोट मिल सकते हैं और आप इन्हें भी अच्छी कीमत में सेल कर सकते हैं।
ऐसे करें घर बैठे 786 नंबर वाले नोटों को सेल
- सर्वप्रथम www.ebay.com पर लॉग ऑन करें।
- अब होम पेज के रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अपना नाम, फोन नंबर की जानकारी के साथ रजिस्टर्ड करें।
- इसके बाद फोटो के साथ कीमत व खासियत को साइट पर अपलोड कर दें।
- उपरोक्त सबमिशन के बाद ebay आपके ऐड को लोगों को दिखाएगा तथा पुराने नोट व कॉइंस के खरीदार तक इस एड को पहुंचाएगा।
- अब खरीदने के इच्छुक ग्राहक आपसे संपर्क करेंगे।
- पुनः आप उनसे समुचित डील करके अपना नोट बेच सकते हैं।