Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गरीब रथ की शुरुआत 5 अक्टूबर 2006 को की थी। उस समय पहली बार बिहार के सहरसा जंक्शन से अमृतसर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया गया था जिसका नंबर 12203 और 12204 है।
खबरों के मुताबिक अभी इस ट्रेन में जर्मन तकनीक वाले यानी एचएल डब्बे लगाए जाएंगे जिनका आयात राजधानी एक्सप्रेस में लगाने के लिए किया गया है। आज़ के आलेख में हम आपको गरीब रथ में होने वाले इस महत्वपूर्ण परिवर्तन की जानकारी से अवगत कराएंगे जो आपकी यात्रा को और सुविधाजनक और आनंददायक बनाएगी।
क्या है गरीब रथ?
भारत के आम व गरीब नागरिक भी सस्ते में एसी ट्रेन में सफर कर सकें इसीलिए गरीब रथ की शुरुआत की गई थी। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका समय था। इसका समय लगभग राजधानी एक्सप्रेस जैसा था इसलिए इसमें गरीब ही नहीं आमीर भी सफर करना पसंद करते हैं।
जर्मन तकनीक से लैस होगी गरीब रथ
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार अब गरीब रथ ट्रेन में जर्मन तकनीक वाले डिब्बे लगाए जा रहे हैं जिन्हें एचएल कोच कहा जाता है। इन डिब्बों को पहले जर्मनी से राजधानी एक्सप्रेस में लगाने के लिए आयात किया गया था तथा बाद में इसका निर्माण भारत में ही किया जाने लगा। पहले इन्हें राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में लगाया जाता था किंतु अब सभी ट्रेनों में एचएलबी कोच लगाए जा रहे हैं।
हम आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के कार्यालय से मिले एक नोटिफिकेशन से यह सूचना मिली है कि अमृतसर से रवाना होने वाली 12204 गरीब रथ में एचएल रैक 7, अगस्त 2024 तक जोड़ दिए जाएंगे सहरसा से रवाना होने वाली 12 203 गरीब रथ ट्रेन में ये रैक 8, अगस्त तक जोड़े जाएंगे।
1600 यात्रियों की होगी सीटिंग कैपिसिटी
इस समय 12203 व 12204 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 एसी 3 टियर, 4 एसी चेयर कार और 2 जेनरेटर कोच रहते हैं। इसमें पेंट्री कार कोच नहीं है। जब इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगेंगे तो एसी चेयर कार के डिब्बे हटा दिए जाएंगे। मतलब कि 20 एसी थ्री टियर इकॉनोमी कोच और दो जनरेटर कम गार्ड डिब्बा होगा। इससे एक ट्रेन में 1600 यात्रियों की सीटिंग कैपिसिटी हो जाएगी।
किराए में शामिल होगा सुपर फास्ट अधिभार
इस समय 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 1,723 Km की दूरी 30 घंटे 00 मिनट में तय करती है। वापसी में मतलब कि 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (58.08 किमी/घंटा) 29 घंटे 40 मिनट में यह दूरी तय करती है। चूंकि इस ट्रेन की औसत गति 55 किमी/घंटा से ऊपर है, इसलिए भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, इसके किराए में सुपरफास्ट अधिभार शामिल है।
ये है गरीब रथ का दिन व समय
12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और रविवार को 3:00 pm IST पर सहरसा जंक्शन से निकलती है और अगले दिन 9:00 pm IST पर अमृतसर जंक्शन पहुंचती है।
वापसी में 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को 04:30 बजे IST अमृतसर जंक्शन से निकलती है और अगले दिन 10:10 बजे IST पर सहरसा जंक्शन पहुंचती है।