Rajesh Khanna- Raaj Kumar: राजकुमार और राजेश खन्ना। हिन्दी सिनेमा के दोनों ही बड़े अभिनेता रहे हैं और अपने करियर में दोनों ने दर्जनों यादगार फिल्में दी जिन्हें देखकर आज भी सिनेप्रेमी रोमांचित हो उठते हैं। राजकुमार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से सीनियर थे। राजेश ने जब फिल्मों में एंट्री की थी उस समय राजकुमार एक बड़ा नाम थे और उनका रसूख था।
वे जिस फिल्म को चाहते उसे करते और जिसे नहीं चाहते उसे छोड़ देते चाहें डायरेक्टर कितना भी बड़ा हो। अमूमन कहानियां उन्हीं राजकुमार (Raaj Kumar) को ध्यान में रख कर लिखी जाती थी। एक ऐसी फिल्म थी जिसके लिए राजकुमार ने राजेश खन्ना की बेइज्जती कर दी थी।
इस फिल्म के लिए राजेश की हुई बेइज्जती
फिल्म निर्देशक शक्ति सामंत एक फिल्म बना रहे थे। नाम था अमर प्रेम (Amar Prem)। इस फिल्म के लिए उन्होंने सबसे पहले राजकुमार को अप्रोच किया था। राजकुमार ने इतनी ज्यादा फीस की डिमांड की कि निर्देशक के साथ उनकी बात नहीं बनी।
इसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए राजेश खन्ना को साइन किया। फिल्म पूरी होने के बाद के बाद जब इसका प्रीमियर रखा गया तो सामंत ने उसमें राजकुमार को भी बुलाया था। अपने हाथ से एक अच्छी फिल्म निकल जाने से राजकुमार खफा थे।
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस प्रीमियर में राजकुमार ने कहा था कि, हमारे फेंके टुकड़े खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता है, राजेश खन्ना भी हमारी छोड़ी फिल्म करके कल सुपरस्टार बन जाएगा। अपने हठी स्वभाव के लिए मशहूर राजकुमार के इस बयान से राजेश खन्ना तो आहत थे ही मौजूद सभी लोग अवाक रह गए थे।
सुपरहिट रही थी फिल्म
1972 में रिलीज हुई फिल्म अमर प्रेम सुपरहिट रही थी। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी अरबिंद मुखर्जी और रमेश पंत ने लिखी थी। संगीत आर डी बर्मन का था. फिल्म बंगाली फिल्म ‘निशि पद्मा’ की रीमेक थी। इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना ने अपनी फीस आधी कर दी थी।
वहीं सैफ अली खान के जन्म के बाद अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने इसी फिल्म के साथ अपनी दूसरी पारी शुरु की थी। शर्मिला इससे पहले राजेश खन्ना के साथ आराधना और कटी पतंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी थी। अमर प्रेम की कहानी और किरदार और गाने काफी यादगार रहे और आज भी दर्शकों के दिलों के बेहद करीब हैं।