भारतीय बाजार में इन दिनों ई वाहन का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। देश में आए दिन कई ई वाहन लांच हो रही हैं जिसमें टू व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर गाड़ी अपनी छाप छोड़ रही है। आप अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए। क्योंकि इटली की मशहूर कंपनी Aprilia जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने वाली है। एक्सपर्ट की माने तो अप्रैलिया कई शानदार फीचर्स और दमदार रेंज के लिए मार्केट में लगभग सभी कंपनियों को पछाड़ देगी।
फिलहाल मार्केट में अप्रैलिया पेट्रोल स्कूटर एसआर 160 दमदार प्रदर्शन कर रही है।ऐसे में इस वेरिएंट में जल्द ही आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने वाला है आईए जानते हैं मौजूदा पेट्रोल स्कूटर अप्रैलिया एसआर 160 के बारे में।
फिलहाल भारतीय मार्केट में अप्रैलिया एसआर 160 केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही अवेलेबल है। हालांकि कंपनी के मुताबिक जल्द ही इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जाएगा बात अगर अप्रैलिया एसआर 160 पेट्रोल वेरिएंट की करें तो इसमें 160 सीसी एयर कूल्ड 3 वोल्ट इंजन आता है। इसके अलावा यह इंजन 7600 आरपीएम पर 10.84 की पावर और 600 आरपीएम पर 11.6 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। खास बात यह है कि स्कूटर में सीबीटी गियर बॉक्स भी लगाया गया है जो इसे दमदार बनता है।
बेहतरीन माइलेज और स्पीड अगर इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, टॉप स्पीड भी कमाल की है। कंपनी के मुताबिक अप्रैलिया पेट्रोल बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी टॉप स्पीड का अनुभव करती है।
एक्सपर्ट की माने तो लंबी दूरी के लिए यह स्कूटर काफी बेस्ट है। वहीं, लुक्स की बात करें तो अप्रैलिया एसआर 160 को भारत डिजाइन पर बेस्ड किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट टेल लाइट और डीआरएलएस के अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एडजेस्टेबल सस्पेंशन के अलावा दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।
मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध
भारतीय मार्केट में अप्रैलिया एसआर 160 3 वेरिएंट में उपलब्ध है ,जिसमें स्टैंडर्ड, रेस और कार्बन वेरिएंट दिए गए हैं। इस स्कूटी की कीमत 1.33 लाख रुपए से शुरू होकर 1.43 लाख रुपए तक एक्स शो रूम प्राइस तक जाती है।