Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के सामने कोई भी कुछ कहने से बचता है। खासकर वैसा कुछ जिससे सलमान हर्ट हो सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हम देख चुके हैं कि कितने कलाकार सलमान से पंगा लेने के कारण बेरोजगार हो गए।
लेकिन एक ऐसी भी अभिनेत्री हैं जिन्होंने सलमान की वजह से उनके सामने ही उनकी ही फिल्म के डायरेक्ट को डांट दिया था। आईए आपको इस रोचक कहानी के बारे में बताते हैं।
अभिनेत्री ने लिया था पंगा
हाल ही में शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सैनन की फिल्म ‘तेरी नजर में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आई अभिनेत्री ग्रुशा कपूर (Grusha Kapoor) ने एक ऐसा किस्सा साझा किया है जिसमें उन्होंने सलमान (Salman Khan) के सामने ही इनडायरेक्ट रुप से उनकी क्लास लगा दी थी। हालांकि डांटा उन्होंने डायरेक्टर को था लेकिन सुना वो सलमान को रही थी।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई घटना
ग्रुशा कपूर ने 25 साल पहले का एक किस्सा शेयक किया है। उन्होंने कहा कि 1999 में सलमान की फिल्म ‘जानम समझा करो’ (Jaanam Samjha Karo) आई थी। उसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। सभी कलाकारों को 9 बजे मड आई लैंड पहुँचना था। मैं 8:30 में पहुँच गई थी. सलमान (Salman Khan) के बिना जितने शूट हो सकते थे उतने हुए लेकिन इसके बाद सिर्फ सलमान खान के लिए हमें घंटो इंतजार करना पड़ा।
सलमान रात में 8:30 यानी लगभग 12 घंटा देर से आए। इसके बाद भी वे आधे घंटे तक डायरेक्टर के साथ बैठे थे। सभी को घर जाना था लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा था। मैं गई और डायरेक्टर से बोली कि अब किसका इंतजार हो रहा है। सलमान ने उस समय मेरी तरफ देखा और डयरेक्टर से कॉस्ट्यूम मंगवाकर शूटिंग शुरु करने की बात कही। उस समय मुझे लगा कि गलती सलमान में नहीं बल्कि डायेरक्ट में थी।
स्टारडम का अंदाजा नहीं था
ग्रुशा कपूर ने कहा कि 1999 में सोशल मीडिया नहीं था इसलिए मुझे सलमान खान (Salman Khan) की स्टारडम का अंदाजा नहीं था। अगर आज का दौर रहा होता तो शायद ये घटना काफी चर्चा में आती। ग्रुशा एक टीवी अभिनेत्री हैं और ज्यादातर काम उन्होंने छोटे पर्दे पर किया है लेकिन कभी कभी फिल्मों में भी दिख जाती हैं।