ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अपने पंख फैला चुकी है। आए दिन इंडियन मार्केट में ओला अपनी स्कूटर लांच कर ग्राहकों को अपना दीवाना बना रही है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता मॉडल s1x अब बेहद ही कम दामों में मिल रहा है।अगर आप भी स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो या लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
बता दें की ओला S1 में तीन बैटरी 2 kwh, 3kwh और का 4kwh के साथ मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी इन वेरिएंट को अलग-अलग प्राइस पर बेच रही है। बात अगर 2kwh के बैट्री पैक वाले स्कूटर की करें तो उसकी कीमत करीब 69,999 से शुरू होती है। वहीं 4kwh बैटरी 99999 से मार्केट में बिक रही है।
कंपनी की ओर से इस बात का दावा किया गया है कि ओला की टीवी स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। ओला कंपनी ने अब इसमें चाबी भी दे दी है रिपोर्ट से मुताबिक कंपनी इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह से करने के लिए तैयार है।
मिल रहा है हेवी डिस्काउंट
बता दें की कस्टमर कुछ क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ₹5000 तक कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट नो कॉस्ट emi और जीरो प्रोसेसिंग फीस के अलावा ₹3000 कैशबैक और 6.99 परसेंट की ब्याज दर से कंपनी ने अपने ग्राहकों को ऑफर पेश किया है खास बात यह है कि ओला कंपनी बैट्री पैक पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा ग्राहक ₹5000 एक्स्ट्रा देकर 1 लाख किलोमीटर की एक्सीडेंट वारंटी भी ले सकते हैं।
ओला S1 रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग सभी मॉडल एक ही समान नजर आता है। इसमें पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट, अपरों रबराइज्ड मैट के साथ फुल एट फुटबॉल 34 लीटर का बूट स्पेस और एलईडी टेल लैंप मिलेंगे।
सर्विसिंग और चार्जिंग नेटवर्क की चिंताएं हुई खत्म
ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपने सर्विस सेंटर को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात भरपूर प्रयास कर रही है। कंपनी की प्लानिंग 50% सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की है। माना जा रहा है कि अप्रैल 2024 खत्म होने तक ओला सर्विस सेंटर की संख्या देश भर में 600 के पार पहुंचने वाली है इसके अलावा ओला अपने चार्जिंग नेटवर्क को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य बना चुकी है। मौजूदा समय में भारत में 1000 चार्जिंग स्टेशन है जो जून2014 में बढ़कर 10000 किए जायेंगे।