Business Idea: गर्मी का मौसम आ चुका है। तापमान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और मई, जून, जुलाई में मौसम इतना गर्म हो जाता है कि हमें रोजमर्रा के काम में परेशानी होने लगती है। व्यापारियों के बारे में कहा जाता है कि हर परेशानी में ऐसा उपाय ढूंढते हैं जिससे जनता की समस्या तो हल होती ही है उन्हें बंपर आमदनी भी होती है।
अगर आप भी अपना खुद को व्यापार शुरु करने की सोच रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता सकते हैं जिसे शुरु कर आप गर्मी के मौसम में महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं।
कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
गर्मी के मौसम में स्कूल-क़ॉलेज जाने वाले छात्रों से लेकर ऑफिस जाने वाले हर वर्ग के लोगों
का गला सूखता रहता है। पसीना निकलने की वजह से लोगों की एनर्जी खत्म हो जाती है। ऐसी स्थिति में सभी को कोल्ड ड्रिंक की जरुरत महसूस होती है। कोल्ड ड्रिंक से न सिर्फ ठंढ़क मिलती है बल्कि एनर्जी भी आती है।
कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस आप कम पूंजी में वैसी जगह शुरु कर सकते हैं जहां भिड़ रहती है। आपको किसी कंपनी का या कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली सभी कंपनियों के प्रोडक्ट रखने होंगे। इसकी वजह ग्राहक टेस्ट अलग अलग होना है. महीने में आपकी कमाई लाखों में हो सकती है।
लस्सी छाछ का बिजनेस
गर्मी के मौसम में अधिकांश लोग देसी पेय पीना पसंद करते हैं। इस वजह से इस मौमस में लस्सी और छाछ के बिजनेस में उछाल आता है। कोई ऐसी जगह जहां ग्राहकों का आना जाना बड़ी संख्या में होता हो वहां इस व्यापार को शुरु कर लाखों की कमाई की जा सकती है।
जूस बेचने का बिजनेस
गर्मी के मौसम में ग्राहक जूस पीना भी पसंद करते हैं। इससे उनकी एनर्जी लेवल तो मेंटेन रहती ही है उनका स्वास्थ्य भी सही रहता है। हमने देखा है कि गर्मी का मौसम आते ही महानगरों में जूस के शॉप में बड़ी संख्या में वृद्धि हो जाती है और शॉप ऑनर प्रतिदिन हजारों की कमाई करते हैं। आप भी इस मौसम में अगर कम पूंजी में अधिक लाभ वाला व्यापार करना चाहते हैं तो फिर जूस सेंटर भी स्टार्ट कर सकते हैं।
आईस्क्रीम का व्यापार
आईस्क्रीम का व्यापार गर्मी के मौसम में काफी लाभदायक होता है। आईस्क्रीम से टेस्ट भी बदलता है और मन को ठंढ़क भी मिलती है। इस वजह से गर्मी जितनी बढ़ती है आईस्क्रीम का बिजनेस भी उसी अनुपात में बढ़ता है। बड़े शहरों में रात का खाना खाने के बाद आईस्क्रीम खाने का चलन भी बढ़ा है। अगर आप 5 वर्कर रख कर ये काम शुरु करते हैं और सुबह शाम शिफ्ट बांटकर काम लेते हैं तो हर दिन हजारों और महीने के लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं।