Kartik Aaryan Range Rover Price: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। आने वाले समय में कार्तिक कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आएंगे। जब फिल्में बढ़ेंगी तो जाहिर है कि कमाई भी बढ़ेगी और कमाई बढ़ेगी तो लाइफस्टाइल और बेहतर होगी। कुछ ऐसा ही हो रहा कार्तिक आर्यन के साथ जिन्होंने हाल ही में लग्जरी कार रेंज ओवर एसयू 7 सीटर ली है। कार्तिक ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही कुछ वीडियो ऐसे आए हैं जिसमें उनकी मां कार की पूजा कर रही हैं। काले रंग की रेंज रोवर की डिग्गी में कार्तिक आर्यन अपने पेट डॉग के साथ लेटे हैं।
कार्तिक आर्यन की रेंज ओवर की कीमत क्या है? (Kartik Aaryan Range Rover Price)
कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी कार की है। इसमें कार्तिक कार की डिग्गी में अपने डॉग के साथ लेटे हैं। इसके कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, ‘हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई।’ इसके साथ ही फैंस उन्हें बधाईयां देने में लग गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेज रोवर एसवी 7 सीटर की कीमत एक्स-शोरूम 6 करोड़ रुपये है। इस में कई ऑप्शन भी हैं जो 3 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400 पीएस/550एनएम और 3 लीटर डीजल इंजन 351 पीएस/700 एनएम जनरेट करने में सक्षम है। फ्लैगशिप वेरिएंट में मिलने वाली इस कार में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन 530 पीएस/750एनएम जनरेट करता है। सभई इंजन 8-स्पीड में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़े हुए हैं। मार्केट में इसका मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज-बेंक मेबैक जीएसएस जैसी कारों से है।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में (Kartik Aaryan Upcoming Movies)
कार्तिक आर्यन ने साल 2012 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू किये थे. इसके बाद प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छिपी, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्में कर चुके हैं। अब कार्तिक की आने वाली फिल्म भूल भुैया 3 है जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म आशिरी 3 भी अगले साल रिलीज होने वाली है। कार्तिक की इन दोनों फिल्मों के अलावा कुछ फिल्में साइन हैं लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।