आजकल के समय में ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की भरमार है। एक से बढ़कर एक ऑटोमोबाइल दिग्गज अपने-अपने सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रहे हैं। आपको बता दे वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विन फास्ट (VinFast) एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से युक्त मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन के साथ तेजी से ग्रो कर रही है।
कंपनी की तरफ से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए VF3 इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन के लिए पेटेंट कराया गया है। ये कंपनी की मिनी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो बाजार में आते ही कई दिग्गज कंपनियों की एसयूवी को सीधी टक्कर दे सकती है। कंपनी की तरफ से पहले ही ग्लोबल मार्केट में VF3 को सेल किया जा रहा है।
2025 तक लॉन्च होगी VF3 इलेक्ट्रिक हैचबैक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लोबल मार्केट के बाद अब भारत में 2025 तक विन्फास्ट कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर सकती है। VF3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए पेटेंट फाइलिंग कराना, इस दिशा में कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम है।
लाइनअप में शामिल हैं ये EVs
कंपनी ने Compact VF3 के साथ-साथ लाइनअप में VF7 और VF9 की बड़ी इलेक्ट्रिक SUVs और VF6 और VF8 जैसी सब-कंपैक्ट और कंपैक्ट SUVs को भी लाइनअप में शामिल किया है।
मिलेगा 550 लीटर का बूट स्पेस
भारत में विन्फास्ट के लिए VF3 पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। 3.2 मीटर से कम लंबाई कि इस इलेक्ट्रिक SUV में शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकेगा। इसके साथ ही इसके बाहरी हिस्से में एक स्मूथ क्लोज-अप ग्रिल, स्क्वायर ORVMs, एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, क्रोम फिनिश वाला लोगों और कार के बंपर पर क्लैंडिंग की सुविधा देखी जा सकेगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में 550 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाएगा।
बड़े केबिन के साथ होंगे कई एडवांस फीचर्स
VF3 इलेक्ट्रिक SUV में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें एक बड़ा केबिन मिलेगा जिसमें पांच यात्री आराम से बैठ सकते हैं। इसके साथ ही इस एसयूवी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट दी जाएगी और साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसा फीचर देखने को मिलेगा।
इतना ही नहीं एप्पल कार प्ले के साथ एडवांस 10 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए होगा और इस कार में फुली फोल्डेड सेकंड रो, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।
क्या होगी संभावित कीमत
VF3 के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे जा सकते हैं पहले ट्रिम इको और दूसरा प्लस वेरिएंट। अभी कंपनी की तरफ से मोटर कंफीग्रेशन के बारे में कोई भी डिटेल नहीं जारी की गई है, ये लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक सिंगल चार्ज पर 201 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। बात करें VF3 की कीमतों की तो इसकी संभावित कीमत 7 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।