बढ़ती महंगाई से देश का मिडिल क्लास परिवार काफी परेशान है। हालांकि बड़े शहर में रहने वाले लोग अपनी कमाई का हिस्सा बिजली बिल को पूरा करने में जुटे रहते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में बिजली का बिल बेहद कम आता है लेकिन महीना जब अप्रैल और मई का होता है तो इस दौरान बिजली बिल काफी मोटी रकम में आती है।
जिसके बाद आम आदमी को बिल चुकाने में काफी मेहनत का सामना करना पड़ता है, जो बिजली बिल ठंड के महीने में 2000 तक आती है तो वहीं गर्मी में इस बिल का दाम 8 से 10000 हो जाता है। हालांकि इस लेख में हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिससे आपका बिजली बिल 50 फ़ीसदी तक काम हो सकता है। आप कुछ आसान टिप्स का इस्तेमाल कर अपना पैसा बचा सकते हैं।
बिजली बिल से निजात पाना चाहते हैं तो आप अपने घर में सोलर एनर्जी लगवा सकते हैं। बताते चलें की भारत में 300 दिन तक धूप रहती है ऐसे में सोलर एनर्जी का विकल्प आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। ऐसा करने पर आपका बिजली बिल भी बचेगा और साथ ही आप हर महीने बिजली का बिल भरने की टेंशन से भी दूर हो जाएंगे। ये एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट भी है।
इसके अलावा आप बिजली बिल बचाने के लिए अपने घर में एलईडी लाइट का उपयोग कर सकते हैं। एक आम बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब कम वाट का होता है जिससे कम यूनिट बिजली खर्च होती है। वहीं अपनी जरूरत के हिसाब से ही आप घर में लाइट और पंखे का उपयोग करें बिना जरूर लाइट और पंखे का इस्तेमाल न करें। गर्मियों में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है हालांकि बिल भी फाड़ कर आता है ऐसे में आप कोशिश करें कि एयर कंडीशनर को अवॉयड कर सीलिंग फैन, टेबल फैन और कूलर का इस्तेमाल करें।
आमतौर पर भारत में इंडक्शन माइक्रोवेव केतली का इस्तेमाल होता है लेकिन आप इन सामानों का कम से कम इस्तेमाल कर बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर टीवी को जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें। आमतौर पर देखा जाता है कि टीवी चल रही होती है लेकिन देखने वाला कोई नहीं होता है ऐसे में आप जरूर के हिसाब से ही टीवी और कंप्यूटर का इस्तेमाल करें, जिससे बेकार का बिजली बिल आना बंद हो जाएगा।