LIC New Scheme Launched: भारत में पोस्ट ऑफिस के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC सबसे भरोसेमंद संस्था है जहां पैसा जमा करो तो गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। इसपर करोड़ों लोग भरोसा भी करते हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलआईसी भी एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आती है। एलआईसी में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए कुछ ना कुछ खास पॉलिसी है जिसका फायदा भारत के करोड़ों लोग उठा रहे हैं। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी ने एक नई योजना लागू की है।
एलआईसी की नई स्कीम के तहत अगर आपको अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना है तो इसमें निवेश कर सकते हैं। एलआईसी की नई पॉलिसी का नाम अमृतबल है जिसके तहत बचत करें और ये पॉलिसी मेच्योर होने पर आपको अच्छा-खासा रिटर्न मिलेगा। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या है एलआईसी की अमृतबल योजना? (LIC New Scheme Launched)
एलआईसी की अमृतबल पॉलिसी को कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों के लिए खरीद सकता है। बच्चों की उम्र न्यूनतम 30 दिन होनी चाहिए और अधिकतम 13 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी का मेच्योरिटी पीरियल 18 से 25 साल का है। अमृतबल पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये है जबकि अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा नहीं बताई गई है। एलआईसी का अमृतबल पॉलिसी 1000 रुपये शुरू होता है जिसपर 80 रुपये के हिसाब से गारंटीड रिटर्न दिया जाता है।
अगर आप जमा राशि का मल्टीप्ले करते हैं तो ये बढ़ जाएगा। अगर आसान भाषा में समझा जाए तो आप अपने बच्चों के नाम 1 लाख रुपये की धनराशि जमा करवाते हैं तो इसके तहत आपको 8000 रुपये गारंटीड रिटर्न मिलेा। इस कैलेंडर रिटर्न को साल के आखिर में जोड़ा जाता है और यह रिटर्न मेच्योर होने पर बढ़ता चला जाता है। अमृतबल पॉलिसी के अंतगर्त आपको न्यूनतम सम एंश्योई 2 लाख का मिलता है।
इसके साथ ही एलआईसी ने जानकारी दी है कि पॉलिसी होल्डर के पास सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट के अंतर्गत दो विकल्प दिए गए हैं जिसमें डेथ पर समएंश्योर्ड चुनने का विकल्प भी दिया गया है। इस पॉलिसी को शुरू करने के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट मे लिंक हो और एज सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है।