भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया देश में सभी बैंकों पर अपनी पैनी नज़र बनाए रहता है। बैंक ग्राहकों को भारी नुकसान से बचने के लिए भी समय समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है। आरबीआई ने एक बैंक का अचानक से लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक ये बैंक अनुपालन में कोताही बरत रहा था।
रिज़र्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक यूनाईटेड इंडिया कोऑपरेटिव लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण और कमाई की संभवानाए कम होने के कारण ये फैसला लिया है।
ग्राहकों को मिलेगी 5 लाख की जमा राशी
रिज़र्व बैंक ने बैंक बंद करने के बाद अपने बयान में कहा है कि बैंक बुधवार से कारोबार नहीं कर पाएगा। बैंक ने कहा है कि प्रत्येक जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक खाताधारकों की 5 लाख रुपये तक की जमा राशी को डीआईसीजीसी की तहत देता है। DICGC की बीमा योजना के तहत रीजनल और सहकारी बैंक के अलावा लोकल एरिया बैंक सहित सभी बैंक की जमाएं शामिल हैं।
अब तक 5 बैंक रद्द हो चुका है लाइसेंस
आरबीआई बीते वित्तिय वर्ष 5 बैंक को ताला लगा चुका है, जिसमें सहकारी बैंक के अलावा अन्य बैंक शामिल हैं। पांच बैंको का लाइसेंस बीते साल जुलाई में ही रद्द किया गया है।
इससे पहले आरबीआई ने
कर्णाटक के तुमकुर में श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र के हरिहररेशवर बैंक का भी लाइसें कैंसिल कर चुका है। वहीं आरबीआई ने बीते साल 5 जुलाई को मलकापुर शहरी सहकारी बैंक के अलावा बैंगलौर के सुश्रुति सौहार्द सहकार बैंक पर भी ताला लगाया था।