अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। आजकल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कर लॉन्च की जा रही हैं, उनमें से बहुत ही कम ऐसी होती है जो आते ही मार्केट में छा जाती हैं। पिछले साल एक ऐसी कार लॉन्च की गई जिसने बहुत कम समय में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कुछ ही महीने में ये कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल की जा चुकी है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की कॉमपैक्ट एसयूवी Fronx के बारे में। अप्रैल 2023 में इसे लॉन्च किया गया था, कुछ ही महीने में इसकी सेल्स ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली है। जनवरी 2024 की में इस कार की 13,643 यूनिट की बिक्री की गई थी। आईए जानते हैं इस कर की खासियत
कई दिग्गज गाड़ियों को छोड़ा पीछे
जनवरी की जबरदस्त बिक्री के दम पर मारुति Fronx ने कई दिग्गज गाड़ियां जैसे कि हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा, वेन्यू और किया सोनेट जैसी दिग्गज गाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस एसयूवी को काफी कम समय में अच्छा रिस्पांस दिया गया है। सेल्स के आंकड़ों से स्पष्ट है कि आने वाले समय में ये एसयूवी ब्रेजा और टाटा पंच जैसी कारों को भी मात दे सकती है। आपको बता दे इसकी डिजाइन प्रीमियम हैचबैक बलेनो की तरह है।
इंजन और स्पेसिफिकेशन
Fronx में आपको दो इंजन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें कि एक इंजन 100 BHP की पावर का है और 148nm का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन 1 लीटर टर्बो पैट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन है और दूसरा इंजन 90BHP की पावर का है और 113nm का टार्क जनरेट करता है जो कि 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन है। पहले इंजन के साथ आपको फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी गियर बॉक्स का ऑप्शन शामिल है।
शानदार डिजाइन और फीचर्स के दीवाने हुए लोग
मारुति फ्रोंक्स कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इस कार के सामने बड़ा बंपर और फ्रंट ग्रिल मिलता है। साथ ही इसके सामने ग्रे रंग में फॉक्स स्किड प्लेट दिया गया है। कार में एलईडी हेडलाइट मिलते हैं जो कि बंपर पर ही प्लेस्ड हैं। दोनों हेडलाइट यूनिट के ऊपर स्लिम एलइडी डीआरएल मिलेंगे जो कि टर्न इंडिकेटर की तरह काम करते हैं। इस कार के साइड में ब्लैक व्हील आर्च हैं, जिसकी वजह से ये कार काफी मस्कुलर दिखती है। इसके रियर प्रोफाइल में एलइडी कनेक्ट टेल लाइट शामिल है, इसके अलावा रियर बंपर पर भी फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।
Maruti Fronx की कीमत
इस समय भारतीय बाजार में Fronx के चार वेरिएंट है- डेल्टा, डेल्टा प्लस, सिग्म, जेटा और अल्फा। कंपनी की तरफ से इस कार को डुएल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत है 7.5 लाख रुपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत है 13.04 लाख रुपये।