RBI Discontinue Notes: साल 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया और 2000 रुपये का नोट शुरू किया। इसके साथ ही RBI ने अब 5,10 और 100 के नोटों की सीरीज को बंद करने का फैसला लिया है। आरबीआई ने ये सूचना प्रदान की है कि वह इन नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना बना रहा है। समय-समय पर नकली नोटों के खतरे को टालने के लिए रिजर्व बैंक पुरानी सीरीज के नोटों को बंद कर देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा ऐलान करने के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों को बैंक में जमा कराना होता है। जमा कराए गए कुल नोटों की कीमत बैंक खाते में जमा कर देती है या नया नोट दे देती है।
भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया और अब दूसरे नोट को भी बंद करने की योजना बनाई है। चलिए आपको बताते हैं आरबीआई का इसपर क्या कहना है और कौन से नोट बंद होने वाले हैं।
रिजर्व बैंक बंद करेगी ये नोट (RBI Discontinue Notes)
आरबीआई ने कुछ समय पहले ही 100 रुपए का नोट जारी किया था जिसका रंग बैंगनी था। उसमें रानी की बाव का चित्र है, जिसे रानी की बावड़ी भी कहा जाता है। रानी की वाव गुजरात के पाटन जिलें में स्थित है। यूनेस्को ने चार साल पहले इसे विश्व विरासत घोषित किया गया था क्योंकि इसका संबध सरस्वती नदी से है। हालांकि बी महेश ने कहा पुराना 100 का नोट चलन में जारी रहेगा ।
आरबीआई नागरिकों की सुविधा के लिए अलग अलग रुपए के नोट और सिक्के जारी करता है कभी- कभी कुछ सिक्के या कोई नोट आर बी आई की सिरदर्दी की वजह बन जाता है दस रुपए का सिक्का नागरिकों की सुविधा तथा ट्रांजेक्शन में बहुत महत्वपूर्ण है पर इस समय यह आर बी आई की सिरदर्दी का कारण बना है। दस रुपए का सिक्का आज से 15 साल पहले जारी किया गया था पर दुकानदारों के इसे न लेने और इसकी वैद्यता के बारे में अफवाह फैलाने की वजह से आर बी आई के पास दस रुपए के सिक्कों का जकीरा एकत्र हो गया है ।
आरबीआई के असिस्टेंट मैनेजर बी महेश ने आग्रह किया है कि 10 रुपए की वैधता पर जितने भी सवाल उठ रहे हैं बैंको को उन सबको निराधार बता कर उसके लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास करना चाहिए और ये जागरूकता फैलानी चाहिए कि दस रुपए के सिक्कों को वापस लेने की आरबीआई की कोई मंशा नही है।