Singer Shaan Electric Car Price: फिल्मी सितारे अक्सर लग्जरी कार खरीदते हैं और उसकी जानकारी मीडिया जगत में फैल जाती है। खबरों के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर शान ने एक लग्जरी कार खरीदी है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। शान ने जो कार खरीदी है वो दिखने में काफी लाजवाब है और उसकी कीमत करोड़ों में है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस कार के फीचर्स क्या हैं और इसकी कीमत क्या है?
प्लेबैक सिंगर शान मुखर्जी ने एक नई Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान कार खरीदी है। इस कार की तस्वीरें शान ने शेयर की हैं और फैंस को खुशखबरी भी दी है। अब अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए विस्तार में बताते हैं।
शान की लग्जरी कार की कीमत क्या है? (Singer Shaan Electric Car Price)
शान ने जो इलेक्ट्रिक कार खरीदी है उसका नाम मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक सेडान है जो दमदार पॉवरट्रेन और रेंज में आती है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज कर लें तो इसे आप 857 किलोमीटर तक चला सकते हैं क्योंकि ये कार ARAI द्वारा सर्टिफाइड है। इसमें EQS 580 ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप लगे हैं जो दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगा होता है। इसमें 107.8 kWh क्षमता की बैटरी भी लगी है जिसका इलेक्ट्रिक मोटर 523 पीएस की पॉवर और 855 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस लक्जरी सेडान कार को केवल 5 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 का प्राइज 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) बताया गया है जिस कीमत में बीएमडब्ल्यू i7, ऑडी आरएस ई-ट्रॉन और पोर्शे टायकन जैसी कारें आ सकती हैं।
इस कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग, ईबीडी एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सुविधाएं दीगई हैं। इसके साथ ही इसमें ब्रेक असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स भी लगे हैं।