हेल्थ से जुड़ी समस्या कब सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आजकल के समय में अधिकतर लोग ये शिकायत करते नजर आते हैं कि उनकी आंखों के आगे अंधेरा जाता है। दरअसल जब बॉडी में ब्लड प्रेशर अधिक होता है तो इसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता है।
अगर आपकी आंखों में भी कोई समस्या हो रही है तो उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और जल्द से जल्द इसका ट्रीटमेंट कराएं, क्योंकि शरीर में ब्लड प्रेशर जब हाई होता है तो ये आपके रेटिना की ब्लड वेसल्स(रक्त नलिकाओं) पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
लापरवाही से हो सकती है मौत
यदि आपने आंखों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज किया तो आपकी ये लापरवाही आपको मौत के दरवाजे तक पहुंचा सकती है। ब्लड प्रेशर को समय रहते कंट्रोल कर लेना चाहिए, ब्लड प्रेशर की वजह से आपकी आंखों की रेटिना खराब हो जाता है। हम आपको बता दे रेटिना आँखों के पीछे वाला हिस्सा होता है, जो आंखों में आने वाले प्रकाश और तस्वीरों को दिमाग तक नर्व सिग्नल के जरिए पहुँचाता है। ब्लड प्रेशर हाई होने पर आंखों में बहुत से परिवर्तन हो सकते हैं, इस पर ध्यान देना जरूरी है। आईए जानते हैं ब्लड प्रेशर हाई होने से आंखों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
हाई ब्लड प्रेशर आंखों पर डालता है बुरा प्रभाव
जिन मरीजों का ब्लड प्रेशर हाई होता है उन्हें रेटिना के अलावा और भी परेशानियां हो सकती हैं, जैसे कि आंखों की नसों को नुकसान पहुंच सकता है। रेटिना तक रक्त पहुंचाने वाली वेसल्स में रुकावट आ सकती है और साथ ही रेटिना से रक्त लेकर जाने वाली वेसल्स काम करना बंद कर सकती हैं, जिसका बहुत बुरा प्रभाव आपकी पूरी सेहत पर पड़ता है।
इन लक्षणों से पहचाने आपकी आंखें हो रही है खराब
ब्लड प्रेशर हाई होने का बुरा प्रभाव हमारी आंखों पर पड़ रहा है, इसे हम आंखों में दिखने वाले कुछ लक्षणों से पहचान सकते हैं, आईए जानते हैं–
सिर दर्द होना
ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से आंखों के चारों ओर दर्द और सर में दर्द का अनुभव होता है और ये एक गंभीर लक्षण होता है। अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है, तो हेल्थ एक्सपर्ट से तुरंत संपर्क करें, वरना बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
धुंधला दिखाई पड़ना
ज्यादा ब्लड प्रेशर होने की वजह से आंखों में धुंधलापन आता है और आपको कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई पड़ेगा। ऐसी स्थिति में तुरंत आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए वरना आपकी आंखें खराब भी हो सकती हैं।
एक चीज डबल दिखाई पड़ना
अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आपको दोहरा दिखाई पड़ रहा है, तो इसका तुरंत उपचार कराएं। आंखों को नुकसान होने से बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप समय पर इस समस्या को संभाल लें, वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
अपना ब्लड प्रेशर का समय-समय पर चेक करते रहे। अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई है, तो अपनी आंखों की जांच समय-समय पर जरूर कराते रहें और अगर कोई भी परिवर्तन नजर आए तो बिना देरी के डॉक्टर के पास जाएं।