Chanakya Niti: अपनी महान नीतियों के बारे में विशेष पहचान बनाने वाले आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पति और पत्नी का रिश्ता दुनिया में कई मायनों में खास है। इस रिश्ते को सात जन्म तक भी निभाया जा सकता है, जबकि ये रिश्ता पल भर में भी खत्म हो जाता है। उन्होंने अपनी नीतियों में वैवाहिक जीवन पर अधिक गहराई और तथ्य के साथ बात की है।
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि पुरुष को हमेशा महिलाओं से कुछ बातें हमेशा छिपा कर रखनी चाहिए। पत्नी से हर बात साझा करने वाले पुरुष को उन्होंने मूर्ख बताया है। वैसे तो हर इंसान यही चाहता कि वो अपनी पत्नि के सामने खुली किताब हो, लेकिन चाणाक्य इससे विपरीत सोचते हैं।
1. अपनी कमज़ोरी न करें साझा
चाणाक्य कहते हैं कि अपनी कमज़ोरी अपनी पत्नी के साथ कभी भी साझा न करें, क्योंकि वक्त आने पर वो आपकी कमोज़ोरी का फायदा उठा सकती है। और वह अपनी सही या गलत बातों को भी मनवाने के लिए उसका प्रयोग करती है।
2. अपनी पुरानी बेइज्ज़ती को न बताएं
हर इंसान की ज़िंदगी में एक या दो बार ऐसा होता हैं, जब सामने वाला उसका घोर अपमान करता है। ऐसे में अपनी पत्नी के सामने अपने पुराने अपमान का ज़िक्र भूल कर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप उससे इन बातों का ज़िक्र करेंगें तो वह आपको इस बात का ताना भी दे सकती हैं,जिससे आपका दिल टूट जाता है।
3. कमाई को न बताएं
महिलाएं पैसे खर्च करने में पुरुष की तुलना में कहीं आगे होती हैं, लेकिन पति को अपनी पूरी कमाई कभी भी अपनी पत्नी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। उसे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा छुपाकर ही बताना चाहिए। अगर आप उसे अपनी कमाई का पूरा हिस्सा बताएंगे तो वे फिज़ूल के खर्चे करने लगेगी, जिससे आपकी बचत नहीं हो पाएगी।