भारत में आज के ज़माने में स्कैमर्स आए दिन कई नई तकनीक अपनाकर अकाउंट से पैसा खाली कर दे रहे हैं। इससे आम आदमी और ग्रामिण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। अगर आप भी एसबीआई (SBI) के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को स्कैमर्स से बचने के लिए एक चेतावनी दी है। अगर आप भी बैंक द्वारा बताई गई गाइडलाइन पर ध्यान नहीं देते हैं तो इसका खामियाज़ आपको भुगतना पड़ सकता है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में एक स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 50 करोड़ ग्राहकों को एक चेतावनी भेजकर सावधान किया है। बैंक ने एक मैसेज के ज़रिए अलर्ट भेजा है, जिसमें बताया गया है कि स्कैमर्स से कैसे बचे और आप अपने बैंक खाते में जमा पैसे को कैसे सुरक्षित रखें।
मैसेज से हो रहा है स्कैम
स्कैमर्स द्वारा मोबाईल पर भेजे जा रहे मैसेज में लिखा जा रहा है कि आपका खाता बंद कर दिया गया है, जिसके लिए आपको पैन कार्ड अपडेट करना होगा और साथ ही ठग आपको एक लिंक भेज देते हैं, जिसपर लोग क्लिक कर देते हैं. हालांकि आप लिंक को क्लिक करने की भूल गलती से भी न करें।
ऐसे बचें
अगर आपके पास भी इस तरह का संदेश आता है तो आप report.phishing@sbi.co.in पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। याद रखें की बैंक आपसे ओटीपी और एटीएम पीन कभी नहीं मांगता है।
एसबीआई ने जारी किया संदेश
SBI अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ज़रूरी बातें बताई हैं। वीडियो साझा करते हुए SBI ने कहा है कि स्कैमर द्वारा भेजे गए मैसेज का जवाब न दें और कॉल बैक न करें। ठग द्वारा इंस्ट्रक्शंस का पालन भूल कर भी न करें। आप अपने दस्तावेज जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी साझा न करें। अगर स्कैमर्स द्वारा बैंक के कर्मचारी होने का दावा किया जा रहा है तो इसपर ध्यान न दें।
गृह मंत्रालय ने उठाया था बड़ा कदम
कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय ने पंजाब नेशनल के नाम से चल रही ठग से पर्दा उठाया था, जिसमें फर्जीवाडों द्वारा इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेशकों को कमीशन देने का झासा दिया जा रहा था। ठग 100 रुपये वाली स्कीम पर 200 रुपये का कमीशन और 200 रुपये वाली स्कीम पर 400 रुपये कमीशन देने का दावा कर रहे थे।