भारतीय बज़ार में 7 सीटर गाड़ियों की जब भी बात होती है तब Toyata की Innova का नाम सबसे पहले आता है। ये कार 7 सीटर में, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। इसके अलावा Maruti Ertiga का दूसरा नाम आता हैं, जिसे भारत में 7 सीटर के मामले में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
हालांकि 7 सीटर के मामले में इन दिनों रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) बजट के मामले में सबसे आगे निकल गई है। अगर आप भी बड़े परिवार के मालिक हैं और कम प्राइस में 7 सीटर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो Renault Triber आपके लिए स्टीक साबित हो सकती है। ये भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है।
Renault Triber की कीमत बेहद कम
Renault Triber की स्पेसिफिकेशन काफी दमदार है। इसमें काफी स्पेस मिल जाता है। खास बात ये है कि Renault Triber के नए एडिशन की कीमत पुराने एडिशन जैसी रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कार की नए एडिशन की कीमत पुराने एडिशन से केवल 34 हज़ार रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस किया है।
4 वेरिएंट्स बज़ार में उपलब्ध
Renault Triber के चार वेरिएंट बज़ार में बेचे जा रहे हैं। कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसे आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से बढ़ाकर 625 लीटर भी कर सकते हैं। Renault Triber, 72 बीएचपी की पावर वाला इंजन और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होने का दम रखती है। साथ ही कंपनी की ओर से 1 लीटर का नेचुरल स्पिरिटेड तीन पेट्रोल इंजन मिलता है।
दमदार फीचर्स
Renault Triber के फीचर्स में आपको एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल एंड्रॉयड ,8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वहीं कंपनी ने सेफ्टी के तौर पर टीसीएस, टीपीएस कर एयरबैग एब्स डियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसी फीचर्स पर ध्यान दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरुम प्राइस रखी है।
इस लेख को भी पढ़िए :-