वैसे तो इन दिनों भारतीय बज़ारों में इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, लेकिन अगर आप बज़ार में 7 से 8 लाख रुपये में सीएनजी कार खरीदने जाएंगे तो आपके पास ज्यादा ऑपशन नहीं रहता है। इस बजट में भारतीय बज़ार में ग्राहक ज्यादातर वैगनआर सीएनजी ही खरीद पाते हैं।
लेकिन अगर आप वैगनआर सीएनजी से हट कर कोई दूसरी कंपनी की सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। रेट के मामले में ये कार वैगनआर सीएनजी के अलावा कई सीएनजी कारों को टक्कर दे रही है।
टाटा टियागो XE CNG बेहतरीन विकल्प
अपने ग्राहकों के लिए दिन रात एक कर देने वाली टाटा कंपनी मार्केट में साल भर छाई रहती है। ऐसे में आप 7 से 8 लाख रुपये में सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा टियागो XE CNG आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। कंपनी ने इसका एक्स शो रुम प्राइस 6.55 लाख रुपये रखा है। इस कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजनऔर 72 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी जल्द ही टाटा टियागो XE CNG लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
दमदार फीचर्स
टाटा टियागो XE CNG की बात करें तो इस 5 सीटर गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स, फ्रंट और रियर पावर विंडोज स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पॉवर एडजस्टिबल रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
ट्विन सिलेंडर से लैस
टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी गाड़ियों में ट्विन सिलेंडर का उपयोग करती है। यानी गाड़ी में आपको एक की बजाय दो छोटे सिलेंडर मिलेंगे। ताकि गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में जगह बचाई जा सके और जगह अन्य चीज़ों में काम आ सके। इस कार को 4 स्टार की क्रिश सेफ्टी रेंटिंग मिली है।