आज कल बज़ार में कई प्रकार की स्कीम चल रही है, जिसे निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि लोग ज्यादातर सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस पर ज्यादा भरोसा जताते हैं। आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं Post Office द्व्रारा चलाई जा रही Rural Postal life Insurance के बारे में।
जिसमें आप पैसा निवेश कर लाखों की कमाई कर सकते हैं। ये स्कीम भारतीय डाकघर में कई साल पुरानी है और पूरी तरीके से सुरक्षित भी है। इस स्किम के तहत आपको केवल 1515 रुपये महीना जमा करना होगा, जिसके बाद आप लाखपति बन सकते हैं।
19 से 55 वर्ष के लोग उठा सकते हैं लाभ
Rural Postal life Insurance एक ऐसी स्कीम जिसमे निवेश कर लाखपति बना जा सकता है। खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत आपको बैंक से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। इस लिहाज़ से आप इस स्कीम पर आंख बन कर भरोसा जता सकते हैं। Rural Postal life Insurance स्कीम में 19 से लेकर 55 वर्ष तक के लोग इनवेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में न्यूनतम राशी 10 हज़ार से अधिकतम राशी 10 हज़ार तक है।
ऐसे करें निवेश
अगर कोई निवेशक Rural Postal life Insurance में 19 साल की उम्र में 10 साल की ग्राम सुरक्षा पोलिसी खरदीता है तो खरीदार को 55 साल की उम्र में 31.60 लाख रुपया एक साथ मिलेगा। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको 19 साल से 55 साल की उम्र तक हर महीने 1515 रुपये जमा करने होंगे।
ये रहा पूरा गणित
मूलधन = 1515 रुपये प्रति माह
55 वर्ष में जमा हुई राशि 999.300 रुपये
कुल भुगतान (A) = P(1 + R/100)T
A = 999,300(1 + 8.8/100)55
A = 31,60,620 रुपये
सरल भाषा में समझे तो 55 साल तक आपको कुल 999300 रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको 31,60620 रुपये दिए जाएंगे। आपका इस स्कीम के तहत 21, 61,320 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा, जिसे आप फायदा बोल सकते हैं। इस स्कीम में आपको 10 लाख रुपये तक का बीमा भी मिल सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।