Loan Fore-Closing: आज-कल लोन पर पैसा लेकर अपना काम आसानी के साथ करना आम सी बात हो गई है, जबभी अधिक मात्रा में पैसों की ज़रूरत हाती है तो हमारे पास बैंक लोन का ही विकल्प बच जाता है। लोन लेने के बाद हमें समय पर EMI चुकानी पड़ती है। हालांकि कई लोग बैंक द्वारा निर्धारित की गई ताऱीख से पहले ही अपना लोन चुकाना चाहते हैं और लोन की फॉर क्लोज़िंग करना चाहते है।
इस लेख में हम बात करेंगें की समय से पहले लोन की फोक क्लोज़िंग करना आपके लिए फायदेमंद है नुकसादेह? तो आईए बिना किसी देरी के जानते हैं इसके फायदे और नुकसान
लोन फोर क्लोज़िंग के ये हैं नुकसान
अगर आप समय से पहले लोन चुकाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बैंक में जाकर पूरा डिटेल जान लेना बेहद ही ज़रूरी है। कई बैंक फोर क्लोज़िग करने का चार्ज भी वसूलते हैं। ऐसा बैंक इसलिए करते हैं ताकि ब्याज के नुकसान से बचने के लिए उनकी भरपाई किया जा सके. लेकिन आप क्लोज़िंग के समय अपनीइन बातों का खास ध्यान रखें।
लोन फोर क्लोज़िंग के कई फायदे
अगर आप समय से पहले ही भुगतान करते हैं तो आपका ब्याज बच जाता है. ऐसे में आपके रुपयों की अधिक मात्रा मे बचत हो सकती है। अगर आपके पास एक से अधिक लोन है तो आपके लिए चीज़ें काफी आसान हो सकती है। इसके अलावा आपके लोन ट्रांसफर करने का बेहतरीन ऑप्शन भी आपके पास होता है। आप कम ब्याज दर वाले लोन में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।
सबसे अहम बात
लोन की फोर क्लोज़िंग करने के बाद आपको सबसे ज़रूरी अहम काम ये करना है कि बैंक से आपको एनओसी लेना नहीं भूलना है। एनओसी इस बात का प्रमाण है कि आपने लोन का पूरा भुगतान किया है। इसके अलावा होम लोन ट्रांजेंक्शन की डिटेल एनईसी यानी नॉन इंकब्रेंस सर्टिफिकेट लेना होता है।
साथ ही आप अपने भुगतान के बाद सिबिल स्कोर अपडेट करना न भूलें। सिबिल स्कोर अपडेट होने में समय लगता है ऐसे में आप बैंक से अपडेट कराना न भूले। अगर आपको भविष्य में कभी बड़े लोन की ज़रूरत होती है तो आपका अच्छा सिबिल स्कोर काम कर सकता है।