Maruti Brezza Price: कार खरीदने का शौक हर किसी का होता है लेकिन इसे हर कोई नहीं खरीद पाता है। मिडिल क्लास फैमिली में अगर कोई 50 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई करता है तो दो तरीकों से कार खरीद लेता है। पहला तरीका ये है कि वो हर महीने पैसे बचाकर इकट्ठा कर लें और जब पैसा हो तो कार खरीदते हैं, वहीं इसका दूसरा तरीका ये है कि कार लोन लेकर भी इसे खरीद सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कारें उपलब्ध हैं, ऐसे में मारुति सुजूरी की ब्रेजा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
मारुति सुजुकी देश के SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में हिस्सेदारी को बढ़ा रही है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, फ्रोंक्स, XL6 जैसे मॉडल की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ी है। कंपनी के लिए ब्रेजा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। दिसंबर 2023 में इस कार की करीब 13 हजार यूनिट की बिक्री हुई थी और ऐसे में अब कंपनी ने ब्रेजा के सिलेक्टेड ट्रिम्स के फीचर्स और किट को रिवाइज्ड किया। चलिए आपको इस कार की कीमत और फीचर्स बताते हैं।
मारुति ब्रेजा की अब तक की कीमत क्या है? (Maruti Brezza Price)
मारुति ब्रेजा मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने ब्रेजा CNG वेरिएंट से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) को हटाया है। सभी यात्रियों के लिए 3 प्वाइंट्स में सीटबेल्ट को जोड़ दिया है। मारुति ब्रेजा के बेस LXi MT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये बताया गया है जिसे आप आसान EMI स्कीम के तहत भी खरीद सकते हैं।
कई बैंक कार लोन भी देती है जिसकी ब्याजदर आपकी जेब के मुताबिक होगी। मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट के साथ गैर-हाइब्रिड वाला मॉडल 17.38 Km/l माइलेज कंपनी ने दिया है। ZXi और ZXi+ मैनुअल वेरिएंट पर माइल्ड हाइब्रिट टेक्नोलॉजी को शामिल कर दिया है जिससे फ्यूल इफिशियंसी का आंकड़ा 2.51Km/l बढ़कर 19.89Km/l हो चुका है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंटर के साथ मारुति सुजुकी ने हमेशा इस तकनीक के साथ जारी किया है। ये 48V सेल्फ-चार्जिंग सिस्टम एक इंडीग्रेटेड स्टार्टर जनरेट करता है। जनवरी 2024 में मारुति इस 48V सेल्फ चार्जिंग माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ वापस आई है। ये कंपनी की बेहतरीन कार है जिसे चलाने में आपको काफी आनंद हो सकता है।