हम सभी जानते हैं कि फर्नीचर को घर के इंटीरियर का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है तथा बहुत हद तक फर्नीचर आपके जीवन शैली को दिखाता है। ऐसे में हमेशा हमें अपने घर के फर्नीचर को ट्रेंडी और समयानुकूल रखना चाहिए।
यदि आपने अभी-अभी नया घर खरीदा है या खरीदने जा रहे हैं और आप इसे एक बढ़िया लुक देना चाहते हैं तो आज के आलेख में हम आपको बताएंगे दिल्ली के एक ऐसे फर्नीचर मार्केट के बारे में जहां आपको नए के साथ-साथ सेकंड हैंड फर्नीचर भी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाएंगे। यदि आप दो बीएचके फ्लैट के स्वामी हैं तो यहां से फर्नीचर खरीदने पर मात्र 20,000 रुपये में आपके पूरे घर का फर्नीचर आ जाएगा।
पश्चिम दिल्ली में मौजूद है फर्नीचर की यह ट्रेंडिंग मार्केट
दिल्ली का यह फर्नीचर मार्केट पश्चिम दिल्ली के फतेहनगर से तिलक नगर तक फैला हुआ है जहां आपको दूर-दूर तक फर्नीचर की दुकान देखने को मिलेगी। यहां विभिन्न प्रकार के फर्नीचर्स उपलब्ध है। न केवल फर्नीचर बल्कि आप चाहें तो अपने घर के लिए यहां से डिजाइनर पर्दे और गद्दे भी खरीद सकते हैं।
इस मार्केट में एक दुकान के संचालक रंजीत कुमार वरमानी ने ने बताया कि वो इस मार्केट में पिछले 23 सालों से फर्नीचर व्यवसाय कर रहे हैं। न केवल नया बल्कि इस मार्केट में आपको सेकंड हैंड फर्नीचर भी बहुत कम दाम में मिल जाएगा। यहां पर आपको एक नया डबल बेड 7500 रुपए का मिलेगा वहीं सेकंड हैंड डबल बेड आपको मात्र 4000 रुपए में मिल सकता है।
हर तरह के फर्नीचर होंगे उपलब्ध
इस मार्केट में आपको फर्नीचर से जुड़ी हर चीज जैसे बेड, टेबल, सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर आदि बहुत ही आसानी से व कम कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे। इतना ही नहीं इस मार्केट में आप बेड को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक खुला रहता है। साथ ही इस फर्नीचर मार्केट का करीबी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है जिससे लोगों को यहां पहुंचने में सहूलियत होती है।