Ishan Kishan: टीम इंडिया के खतरनाक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन विगत कुछ दिनों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ईशान किशन के लिए अभी का समय काफी खराब समय चल रहा है एक महीना से टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने को मौका नहीं दिया गया है।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अब ईशान किशन को भारतीय टीम मैनेजमेंट एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं देगी, तो वहीं दूसरी मीडिया रिपोर्ट से खबर आया है कि किशन अब नेपाल के लिए मुकाबला खेल सकते हैं। लेकिन इसी बीच एक तीसरा खबर सामने आ गया है कि बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2024 से भी ईशान किशन को प्रतिबंधित कर दिया है।
बीसीसीआई से नाराजगी ईशान किशन को पड़ा महंगा
बता दे की टीम इंडिया के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन यह दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया,जिसका वजह बताया कि मैं मानसिक रूप से काफी थक चुका हूं।
इसके बाद से इशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज में और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब किसी भी फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मौका नहीं मिल सकती है।
IPL 2024 से बाहर रह सकते हैं इशान किशन
मालूम हो की साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेना ईशान किशन को काफी महंगा पर गया है। क्योंकि जब ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में शामिल किया गया तो, इन्होंने मानसिक रूप से थके हुए का बहाना बनाकर अपना नाम वापस किया था।
जिसके बाद देखा गया है कि दुबई में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आए हैं। जिस वजह से बीसीसीआई के उच्च अधिकारी ने इस खिलाड़ी पर काफी नाराजगी जाहिर किया है। अब गुप्त सूचना के मुताबिक खबर आ रहा है कि बीसीसीआई ईशान किशन को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग लेने पर भी बैन लगाने की प्लान बना रही है। ऐसे में अब देखा जाएगा कि ईशान किशन 2024 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल पाते हैं या नहीं।