इस समय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारें अपने हर रूप में जलवा बिखेर रही हैं। दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की सुविधा व जरूरत के अनुसार EV कारें लॉन्च कर रही हैं। दरअसल आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित, किफायती व पर्यावरण के अनुकूल मानें जाते हैं।
आज के आलेख में हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जो संभवत अब तक की आकार में सबसे छोटी कार होने वाली है। यह कार साइज में टाटा नैनो से भी छोटी है। बेहद हाईटेक वह आकर्षक लुक वाली इस कार का निर्माण स्विट्जरलैंड की कार निर्माता कंपनी माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम ने किया है। आइए रूबरू होते हैं इस कार के फीचर्स, कीमत व रेंज से –
Smallest Electric Car का आकर्षक लुक
कंपनी की मानें तो यह कार अपने आकार मैं बेहद छोटी है पर लुक व फीचर्स इतने आकर्षक हैं कि कार के शौकीन लोग इसके छोटे आकार पर ही मोहित हो रहे हैं।
उत्पादन से पहले ही कार की बुकिंग शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम ने अभी आधिकारिक तौर पर अपनी कार का उत्पादन शुरू नहीं किया है पर इसके हाईटेक लुक व साइज ने एक बड़े ग्राहक वर्ग को अपनी ओर खींचा है जिसकी वजह से अभी तक इस कार की 30,000 से भी अधिक यूनिट बुक हो चुकी है।
फीचर्स व रेंज
टू सीटर इस इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे हैं जो आगे से पीछे की ओर खुलते हैं। यह छोटी सी EV कार बेहद हाईटेक फीचर्स से लैस है। कंपनी की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कार में 28 लीटर का ट्रक स्पेस मौजूद है तथा इसकी अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है। कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 235 किमी तक चल सकती है। यद्यपि इसके बेस मॉडल में 115 कमी का रेंज उपलब्ध होगा।
इस कार की कीमत
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Smallest Electric Car एक कंपैक्ट सिटी राइड कार है जो यूरोप के क्लास L/9 के अन्तर्गत है। साथ ही इस कार के अधिकांश पार्ट्स यूरोप में ही निर्मित हैं। इस कार की स्विट्जरलैंड में शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी 12 लाख रुपए निर्धारित है। यूरोपीय ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआती कीमत 13,400 डॉलर तय की गई है।
अनुमानित डिलीवरी
कंपनी की ओर से कार की डिलीवरी के समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं दी गई है। परंतु इस बात की पूरी संभावना है कि कार के उत्पादन के बाद इसे सर्वप्रथम स्विट्जरलैंड में ही डिलीवर करने की योजना है तथा उसके बाद ही यूरोप के अन्य देशों में डिलीवरी शुरू होगी। आप चाहे तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस कार के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।