मध्यम वर्ग के ग्राहक जब भी कार या बाइक खरीदने की योजना बनाते हैं तो हमेशा कुछ मुख्य बातें ध्यान में रखते हैं जैसे कि क्वालिटी, कीमत माइलेज व मजबूत इंजन। इसी संदर्भ में यदि दो पहिया वाहन के शौकीनों की बात करें तो आज का युवा वर्ग बाइक के प्रीमियम सेगमेंट को प्राथमिकता देता दिखता है। इसका कारण यह है कि इस तरह की बाइक आधुनिक तकनीक के साथ शानदार माइलेज व मजबूत इंजन से लैस होती हैं।
आज के आलेख में हम आपको KTM Duke Super Bike के फीचर्स, कीमत व फाइनेंस प्लान की जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप अपने लिए शानदार व हाईटेक मोटरसाइकिल लेने का प्लान कर रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और बेहतरीन जानकारी का लाभ उठाएं।
KTM Duke Super Bike की फीचर्स
KTM 390 Duke बाइक 398.7 सीसी यूरो 5.2 कंप्लायंस लिक्विड – कूल्ड सिंगल – सिलेंडर इंजन से कनेक्टेड है जिससे 44.86 पीएस पावर व 39 Nm का टार्क जेनरेट होता है। इसके इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। निर्माता कंपनी KTM की मानें तो 390 Duke बाइक मात्र 2.4 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे व 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में समर्थ है।
इस सुपर बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ अपडेटेड 5- इंच टीएफटी डिस्प्ले उपलब्ध है। साथ ही म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट व टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तथा लेफ्ट हैंडलबार पर एकदम नया चौ-तरफा मेनू स्विच व एक नया स्विच भी मौजूद है। ये बाइक फुल एलईडी लाइटिंग के साथ स्ट्रीट, ट्रैक व रेन, तीन राइडिंग मोड में उपलब्ध है। ये हाईटेक बाइक लॉन्च कंट्रोल कॉर्निंग एबीएस व सुपर मोटो एबीएस जैसी स्टैंडर्ड फैसिलिटी से भी लैस है।
KTM Duke Super Bike की कीमत
भारतीय बाजार में KTM Duke Super बाइक की एक्स शोरूम मूल्य तकरीबन 3.10 लाख रुपए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सुपर बाइक देश में स्टैंडर्ड वर्जन में ही उपलब्ध है।
सुविधाजनक फाइनेंस
यदि आप KTM 390 Adventure X के लिए एकमुश्त रकम नहीं अदा कर सकते तो एक बेहतरीन वित्तीय योजना के तहत 30,000 रूपए की डाउन पेमेंट के साथ आप यह बाइक खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज दर पर 2,95,346 रुपए का लोन प्रदान करेगा। इसके उपरांत 9,488 रुपए का मासिक EMI तीन वर्ष तक जमा करके आप लोन चुका सकते हैं।
प्रतिस्पर्धी बाइक
ऑटो सेक्टर से संबंधित मीडिया रिपोर्ट की जानकारी से ऐसा अनुमान है कि KTM Duke 390 की प्रतिस्पर्धा BMW G300R , टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, ट्रायम्फ स्पीड 400, क्यूजे मोटर एसआरके 400 व बजाज डोमिनार 400 से हो रही है।