बदलते समय के साथ बाजार में आज इतनी धांधली बढ़ चुकी है कि कई बार आपको पता ही नहीं चलता कि आपको कौन, कब और किस तरीके से चूना लगा रहा है। 21वीं सदी में तकनीक तेजी से विकसित हो रहा हैं जिसका सहारा बहुत सारे लोग धांधली करने में भी करते हैं।
आज-कल अधिकतर लोगों को यह कहते हुए सुना जाता है कि मेरी गाड़ी सही माइलेज नहीं देती है जबकि उसकी गाड़ी की ज्यादा उम्र भी नहीं हुई होती है। ऐसे में लोग उस कंपनी को दोष ठहरने लगते हैं जिसकी वो गाड़ी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर बार उस कंपनी को गलत ठहरना अच्छी बात नहीं है। क्योंकि हो सकता है कि आप जहां से पेट्रोल डलवा रहे हैं वहां पर आपके साथ धोखा किया जा रहा हो।
आज के समय में पेट्रोल पंप वाले अपने ग्राहकों के साथ ऐसे धोखाधड़ी करते हैं जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगती है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप वाले कई तरह के पैंतरें अपनाते हैं। इसी वजह से आज हम इस लेख में बताने वाले हैं कि पेट्रोल पंप वाले अपने ग्राहकों को किस तरह बेवकूफ बनाकर लूटते हैं।
पेट्रोल भरवाते समय मशीन पर रखें नजर
आपको पेट्रोल भरवाने से पहले सावधान रहना चाहिए। क्योंकि आज-कल पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर उपलब्ध कर्मचारी आपको डाइवर्ट करने की कोशिश करते हैं। उस दौरान वो आपसे अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछेगा, फिर जब आपका ध्यान जरा सा भी भटकता है उसी बीच वो आपके साथ धांधली कर देता है।
इसीलिए आपको पेट्रोल भरवाते समय अपना पूरा ध्यान मशीन पर केंद्रित रखना चाहिए तथा उनकी सभी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। उस दौरान आपको मशीन के मीटर में यह देखना है कि वह जीरो पर है या नहीं। जो पेट्रोल पंप लगातार फर्जीवाड़ा करते हैं उनके यहाँ इस तरह की समस्या आमतौर पर देखी जाती है।
पता हो अपनी गाड़ी की माइलेज
दरअसल, पेट्रोल चोरी करने के लिए पेट्रोल पंप मालिक मीटर में कुछ न कुछ गड़बड़ी कर देते हैं। सरकारी नियम के अनुसार कोई भी पेट्रोल पंप मालिक किसी प्राइवेट मैकेनिक्स से पैट्रोल मीटर की मशीन को सही नहीं करवा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर पेट्रोल पंप मालिक खराब मशीन का बहाना बनाकर इसे प्राइवेट कारीगरों से सही करवा कर उसमें छेड़खानी करवा देते हैं, ताकि वो ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर तेल चोरी कर सके। इसके लिए सबसे सही उपाय यही है कि आपको आपकी गाड़ी का माइलेज पता होना चाहिए, फिर आपको उनकी चोरी का अंदाजा आसानी से हो जाएगा।
नोजल को तुरंत बाहर न निकालें
जब आप कभी पेट्रोल भरवाने जाएं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि पेट्रोल डालने वाला कर्मचारी कितनी देर बाद आपके टैंक से नोजल को बाहर निकाल रहा है तथा उस नोजल की पाइप सीधी है या नहीं। अगर वह तुरंत निकल रहा है तो उसको थोड़ा टोकें और कुछ सेकेंड बाद नोजल को बाहर निकालें, क्योंकि ऐसा न करने पर आपके हिस्से का तेल भी उसी नोजल के द्वारा वापस टैंक में चला जाएगा।
यदि आपको फिर भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप अपनी शिकायत पेट्रोल पंप के मैनेजर से करें। अगर पेट्रोल पंप का मैनेजर भी आपको ठीक रिस्पांस नहीं देता है तो आप सीधे फ्यूल कंपनी के कस्टमर केयर के जरिये अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं।