जब भी हम कार लेने की सोचते हैं तो कुछ मुख्य बातें हमारे दिमाग में रहती हैं जैसे कीमत, बजट, सुविधा व बेहतरीन परफॉर्मेंस। इस समय टोयोटा की 7 सीटर कार ऑटो बाजार में धूम मचा रही है। इस बजट कार ने उन ग्राहकों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया है जो कम बजट में ही लग्जरी कार पाने की तमन्ना रखते हैं।
आज की लेख में हम आपको टोयोटा कि इस 7 सीटर कार की फीचर्स, कीमत व EMI प्लान की जानकारी से अवगत कराएंगे। हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहें ताकि आप अपनी कार खरीदने की योजना को सही दिशा दें सकें।
Toyota Rumion की फीचर्स
टोयोटा की यह SUV एक 7 सीटर कार है। इसमें टोयोटा आई कनेक्ट, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस लॉक/अनलॉक,17.88 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले, स्मार्ट प्ले कास्ट ऑडियो सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। वहीं यदि कार के किसी पुर्जे में कोई खराबी आती है तो उसके लिए ऑटोमेटिक अलर्ट सिस्टम भी उपलब्ध है।
Toyota Rumion की माइलेज
कंपनी ने इस 7 सीटर कार को कई वेरिएंट में लॉन्च की है। इसके बारे में कंपनी की दावा है कि इसकी पेट्रोल वेरिएंट 20.51 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, जो लोग इससे भी ज्यादा माइलेज चाहते हैं उन्हें CNG वेरिएंट खरीदनी चाहिए, क्योंकि उसमे 26.11 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।
Toyota Rumion की कीमत
टोयोटा SUV की शुरूआती कीमत 10.29 लाख रुपए से शुरू है। वैसे आप किसी भी टोयोटा शोरूम से जाकर इसकी निश्चित कीमत की जानकारी ले सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस SUV की कीमत उच्च मध्य वर्ग के लोगों के बजट को ध्यान में रखकर निर्धारित किया है।
Toyota Rumion की EMI प्लान
यदि आप इस कार को EMI पर लेने के इच्छुक हैं तो लगभग 50,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके आप गाड़ी घर ले जा सकते हैं। इस पर 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह आपको EMI किस्त देनी होगी।