साल 2024 में एक से बढ़कर एक नई इलेक्ट्रिक कार आने होने वाली हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने हैरियर EV का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया था। इस साल हैरियर EV को लॉन्च करने की ख़बरें सामने आई है।
टाटा की यह कार सिंगल चार्ज में ज्यादा डिस्टेंस कवर करने वाली SUV मानी जा रही है। कार एक्सपर्ट्स के अनुसार Tata Harrier EV का डिजाइन हैरियर फेसलिफ्ट से काफी मिलता जुलता है। Tata Harrier EV लॉन्च होने के बाद अपनी प्राइस रेंज की गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने जा रही है।
Tata Harrier EV कब लॉन्च होगी?
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अप्रैल में Curve EV का Production शुरू होगा और ये गाड़ी मई-जून के बीच लांच हो सकती है। लेकिन मिल रही जानकारी टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन उससे पहले मार्च 2024 तक बाजार में लाया जा सकता है। अभी लॉन्चिंग डेट के संबंध में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नही की गई है। इस वजह से ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
Tata Harrier EV की डिजाइन
बात करें लुक की तो Tata Harrier EV का डिजाइन हैरियर फेसलिफ्ट से मिलता जुलता हो सकता है। आपको बता दें कि Harrier Facelift को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड LED, DRLS और वर्टिकल LED हेडलैंप और क्लोज्ड ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इसमें अलाॅय व्हील में नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा, नए बम्फर, सामने के दरवाजों पर हैरियर, EV बैंजीन और पीछे कनेक्टेड एलइडी टेललैंप है।
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार को खास बनाने के लिए केबिन में 12.3 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, चार स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नो स्पीकर जीएलबी सिस्टम और ADAS जैसी सुविधाएं दी गई है।
Tata Harrier EV कार की रेंज
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी की तरफ से अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है, जो दोनों एक्सल पर एक-एक होगी। ये इसे आल-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए सक्षम बनाएंगी। Tata Harrier EV में 50 kWh से 60 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक दिया गया है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
Tata Harrier EV की कीमत
Tata Harrier EV कार की कीमत को लेकर अभी स्पष्ट रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। ऑटो बाजार में पेश होने के बाद में इसका सीधा मुकाबला नेक्सन EV से हो सकता है।