अगर आप भी अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तथा आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रहे हैं तो इस काम के लिए बैंक द्वारा आपको आसानी सें लोन मिल सकता है। उसके बाद आपकी सभी समस्याएं पूरी तरह खत्म हो जाएगी। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको सरकार की उस स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके द्वारा आपको बिना किसी गारंटी के लोन बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
केंद्र सरकार अपनी इस बहुमूल्य योजना इके तहत देश के लोगों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 50,000 रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। उस लोन के लिए फिलहाल किसी से कोई भी गारंटी नहीं ली जा रही है। इसके अलावा उसके माध्यम से ब्याज पर सब्सिडी भी दी जा रही है तथा 1200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।
तो चलिए बिना देरी किए जानते है कि हम किस योजना की बात कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं पीएम स्वनिधि स्कीम की। इसके लिए आपको अप्लाई करते ही बहुत आसानी से और तुरंत 50,000 रूपये तक का लोन मिल जाता है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम योजना क्या है?
प्रधनमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से मोदी सरकार ने पीएम स्वनिधि स्कीम की शुरुआत की है। केन्द्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इस बहुमूल्य सरकारी योजना की पहल की थी। इस योजना के तहत रेहड़ी, ठेला, गुमटी, पटरी वालों को बिना कुछ गिरवी रखे या बिना किसी गारंटी के क्रेडिट की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
पीएम स्वनिधि स्कीम योजना के अंतर्गत आपको 50 हजार रुपये का लोन दिया जाता है। इस स्कीम के शुरुआत में बैंक द्वारा 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है। यदि ठीक समय पर इसका भुगतान कर दिया जाए तो लोन की लिमिट बढाकर पहले 20,000 रुपये और आगे फिर आगे इसे 50 हजार रुपये तक कर दी जाती है।
7 परसेंट की मिलेगी सब्सिडी
पीएम स्वनिधि स्कीम योजना के तहत मिलने वाला लोन जो लोग समयावधि के भीतर पूरा चूका देते हैं तो उसके ब्याज पर उन्हें 7 फीसदी की सब्सिडी भी दी जाती है जिससे लोगों में लोन को समयावधि के भीतर चुकाने का भरपूर उत्साह देखा जा रहा है।
इस योजना में आपको एक और तरीके से लाभ देने की कोशिश की गयी है। यदि आप डिजिटल लेन देन करते हैं है तो आपको साल में 1200 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा सरकार ने अभी तक तकरीबन 70 लाख रूपये का कैशबैक पर बाँट दिया है। इस योजना के तहत 53 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को इसका लाभ मिला है और साथ ही 9100 करोड़ रूपये प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से बा तक जनता में बांटे गए हैं।
पीएम स्वनिधि स्कीम योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम स्वनिधि योजना के लिए आप घर बैठे ही एप्लाई कर सकते हैं। आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बारे में नीचे हमने बताया है :-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ जाइए।
इसके बाद एप्लाई करने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा।
आप किसी कॉमन सेंटर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप चाहें तो किसी भी सरकारी बैंक में जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई बैंक खाता हैं और आधार नंबर और मोबाइल नंबर खाता से लिंक है तो आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।