जो लोग साल 2024 में कोई नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो उन के लिए शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि अब टोयोटा की एक दमदार कार कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है। उस के लिए आपको मात्र 8,000 रुपए की मंथली EMI भुगतान करना होगा।
जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं होते हैं वो EMI के तहत कार या अन्य वाहन खरीदते हैं। आज हम Toyota Rumion की बात करने जा रहे हैं जिसे मात्र 8000 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है। अब बात आती है कि ऐसा कैसे संभव है तो इस के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
Toyota Rumion कार की एडवांस फीचर्स
टोयोटा कार में 6 नए शानदार एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे सुजुकी कनेक्ट कनेक्ट फंक्शन, स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आइसो फिक्स एंकरेंज और सेंसर रियर पार्किंग शामिल है। इसके अलावा भी कंपनी ने इस कार में कई शानदार फीचर्स दी है।
Toyota Rumion कार की कुल कलर
नई टोयोटा रूमियन अब कई रोमांचक रंगों में जैसे सॉलिड व्हाइट, मेटालिक ग्रे, मेटालिक ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में मिलती है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इनमे से कौन सी कलर आपको पसंद है।
Toyota Rumion का दमदार इंजन
Toyota Rumion के इंजन के साथ अब पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का शानदार विकल्प दिया गया है। Toyota Rumion में 1.5 लीटर का गैसोलीन इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 103 एचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जनरेट करता है।
Toyota Rumion देती है शानदार माइलेज
भारतीय बाजार में अभी तक यह कार कुल छह रंगों में उपलब्ध है। टोयोटा रूमानिया शानदार माइलेज देती है। इस कार जी सीएनजी वेरिएंट में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज और पेट्रोल वेरिएंट में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
सिर्फ 8000 रुपये की EMI पर कैसे खरीदें?
Toyota Rumion कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10,29,000 रुपये है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 11,87,164 रुपये तक चली जाती है। जो लोग यह कार उन्हें सिर्फ 8000 महीने की EMI पर खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 7,73,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद उन्हें 7 सालों के लिए फाइनेंस के तहत 4,83,477 रुपये का लोन लेना होगा।