हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके पास ऐसी गाड़ी हो जिसमें उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा हो सके। क्या आप साल 2024 में कोई ऐसी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं जो आपके परिवार के लिए सुरक्षित हो?
यदि हां तो आज हम आपको ऐसी पांच सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताएंगे जो भारतीय सड़कों के हिसाब से सबसे बढ़िया ऑप्शन है। क्योंकि टेस्टिंग के दौरान सुरक्षा के आधार पर उन सभी कारों को फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। तो चलिए इस लेख में आगे हम उन 5 कारों के बारे में जानते हैं।
1. हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)
भारतीय सड़कों पर सुरक्षा के आधार पर हुंडई वर्ना का नाम भी लिस्ट में है। कंपनी की यह सबसे बेस्ट सेलिंग तथा पहली कार है जिसे लोगों ने उम्मीद से भी ज्यादा पसंद किया है। Hyundai Verna की एक्स शोरूम प्राइस 10.96 लाख से लेकर 17.38 लाख रुपए तक है। इस कार को माइलेज, प्राइस, परफॉर्मेंस और यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस के आधार पर इसे दमदार कारों में से एक माना गया है। वहीं, ग्लोबल एनसीएपी में उसे फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसी वजह से सुरक्षा को देखतें हुए Hyundai Verna सबसे बढ़िया ऑप्शन है।
2. टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर में आसान टेक्नोलॉजी के साथ लंबी फीचर्स की लिस्ट देखने को मिल जाती है। Tata Harrier कंफर्टेबल राइड क्वालिटी के साथ ग्लोबल एनसीएपी और भारत एनसीएपी ने सुरक्षा के मामले में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की है। इसी वजह से टाटा की इस कार को भारत के साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है।
3. फॉक्सवैगन टाइगुन (Fox Vegan Taigun)
सुरक्षा के मामले में फॉक्सवैगन टाइगुन कार भी किसी से कम नहीं है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपए से शुरूआत होती है जो 19.46 लाख रुपए तक जाती है। सुरक्षा के मामले में इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियल पार्किंग कैमरा और हिल स्टार्ट-असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। Fox Vegan Taigun कार किया सेल्टोस, निसान किक्स, टोयोटा हाइराइडर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है। सुरक्षा के मामले में Global NCAP में 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है।
4. फॉक्सवैगन वर्टस (Fox Vegan Virtus)
फॉक्सवैगन वर्टस के परफॉर्मेंस, माइलेज, यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस और कीमत के आधार पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है। भारतीय सड़कों के लिए Fox Vegan Virtus भी सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, क्योंकि इसे भी ग्लोबल एनसीएपी ने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.48 लाख से लेकर 19.29 लाख रुपए तक रखी है।
5. टाटा सफारी एसयूवी (Tata Safari SUV)
टाटा सफारी एसयूवी को माइलेज, प्राइस, सुरक्षा एवं बैठने की क्षमता के आधार पर फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। Tata Safari SUV में बुजुर्ग एवं बच्चे हर तक के लोग आरामदायक सफर कर सकते हैं। इसी वजह से भारत में यह कार लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है। टाटा ने अपनी इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख से लेकर 27.34 लाख रुपये तक रखी है।