इस समय इलेक्ट्रिकल व्हीकल का मार्केट में जबरजस्त क्रेज है। दिन प्रतिदिन लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ता जा रहा है। इसी कारण वाहन निर्माता कंपनियां नित नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर रही हैं। टू व्हीलर वाहनों विशेषकर इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन भी लोगों की बढ़ती मांग के चलते तेजी से हो रहा है।
जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने हाल ही में भारतीय बाजार में Vida V1 Pro नाम से बेहद आकर्षक स्कूटर पेश की है जिसके जबरदस्त फीचर्स व लुक्स युवाओं को बरबस अपनी ओर खींच रहे हैं।
आज के आलेख में हम आपको Vida V1 Pro के फीचर्स, कीमत व फाइनेंस प्लान से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे ताकि अपनी प्लानिंग व सुविधा के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकें।
Vida V1 Pro की दमदार फीचर्स
Vida V1 Pro एक लांग ड्राइव रेंज वाली स्कूटर है। इसमें 600 वाट के बीएलडीसी मोटर के साथ मजबूत बैटरी पैक भी उपलब्ध है। इस स्कूटर में आपको 80 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही इसमें लो बैटरी अलर्ट, मोबाइल एप्लीकेशन, जिओ फेसिंग, रोड साइड असिस्टेंट, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल व मेसेजिंग के साथ चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
Vida V1 Pro की कीमत
कंपनी ने अपनी इस हाइटेक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,26,000 रूपए के एक्स शोरूम मूल्य पर बाजार में उतारा है। जबकि इस ऑनरोड कीमत 1,31,420 रुपए तक है। इस स्कूटर को मार्केट से खरीदने पर आपको अपनी जेब से 1.31 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
Vida V1 Pro के सुविधाजनक फाइनेंस प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैंक आपको 9.7% के सालाना ब्याज दर पर 3 वर्ष के लिए लोन प्रदान करेगा। इस प्रक्रिया के बाद ग्राहक मात्र 13,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके स्कूटर खरीद सकते हैं। बैंक से मिलने वाले लोन की अदायगी प्रतिमाह 3,804 रुपए की EMI किस्त सुगमता से की जा सकती है।